मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के इन श्मशान घाटों की होगी कालाकल्प, इतने करोड़ रुपये मंजूर ?

On: June 16, 2024 12:56 PM
Follow Us:

हरियाणा: लंबे संघर्ष के बाद हरियाणा सरकार ने हरियाणा के रेवाड़ी जिले बावल कस्बे में 15 गांवो की शमशान घाटो की कालाकल्प होने वाली है। नायब सैनी सरकार ने बावल विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 4.92 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इस राशि से श्मशान घाट की चारदीवारी, श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क तथा साथ ही लोगों की सुविधा के लिए टीन शेड बनाए जाएंगे।

15 गांवो पर खर्च होगें 4.92 करोड़

हरियाणा के लोक निर्माण विभाग व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बनवारी लाल ने बताया कि सरकार ने 4.92 करोड़ रुपये की राशि जारी की है जिससे बावल विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें  Political News: हरियाणा में राज्यसभा सीट को लेकर राजनीति गरमाई

उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जितने श्मशान घाट हैं, उनमें उपरोक्त 4 सुविधाएं तो अवश्य होनी चाहिए। यदि किसी श्मशान घाट की चारदीवारी है और शेड या पानी की व्यवस्था नहीं है तो इस तरह की व्यवस्था करवाई जाएगी।

मेन रोड या गांव से श्मशान घाट तक पक्का रास्ता वहां जाने वाले लोगों के लिए सुविधा प्रदान करेगा और चारदीवारी से जानवर या पशु अंदर नहीं जाएंगे।

SHAMSHAN GHAT 2
जानिए कहां कहां होगी कायाकल्प

तिहाड़ा में श्मशान घाट की चहारदीवारी के लिए 15.18 लाख, धारूहेड़ा कलां में श्मशान घाट की चहारदीवारी के लिए 7.27 लाख, खरखड़ी में श्मशान घाट के रास्ते, चार दीवारी व टीन शेड के लिए 22.76 लाख, मोहम्मदपुर में श्मशान घाट के रास्ते व टीन शेड के लिए 4.38 लाख, खेड़ी डालूसिंह में श्मशान घाट की चहारदीवारी के लिए 13.69 लाख मंजूर किए है।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा पावर इंजीनियर एसोसिएशन उतरी सडकों पर, जानिए क्यों करना पडा ऐसा ?

इन गावों के श्मशान घाट के रास्ते, चार दीवारी व टीन शेड लगेगी

नंगली परसापुर में 2.80 लाख, पातूहेड़ा में 16.36 लाख, रूध में 12.80 लाख, ढयोढ़ई में श्मशान घाट के रास्ते व टीन शेड के लिए 10.21 लाख, सुलखा में श्मशान घाट के रास्ते के लिए 11.52 लाख, गुजरीवास में 14.38 लाख, धरचाना में 26.86 लाख, कालड़ावास में श्मशान घाट के रास्ते, चार दीवारी व टीन शेड के लिए 15.65 लाख, कुंडल में 12.27 लाख रुपये खर्च होंगे।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now