मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाड़ी में 4 घंटे रहेगी Power Cut , यहां पढिए फीडरो के नाम ?

On: March 13, 2024 10:04 AM
Follow Us:

Power Cut Rewari: : पिछले कई दिनों से दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से तमाम फीडर और सब स्टेशन पर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। शहर स्थित गढ़ी बोलनी रोड पर 33 केवी सब-स्टेशन जेसी-4 में बिजली निगम की तरफ से बुधवार (13 मार्च) को मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।

 

कई दिनों से चल रहा मेंटेनेंस का काम

जिसके चलते शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 14 फीडर में बिजली सप्लाई 4  घंटे तक बाधित रहेगी। बता दें कि पिछले कई दिनों से दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से तमाम फीडर और सब स्टेशन पर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Accident NH-11: हादसे में मृतकों की संख्या हुई तीन, रेवाडी में गमगीन माहौल में अंत्येष्टि

POWER CUT

जिसके चलते शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई तय समय सीमा तक बंद रखी जा रही है। इसके पीछे का कारण गर्मियों में लगने वाले बिजली के कटों से निजात दिलाना है।

इस कालोनियों मे बिजली रहेगी गुल

बिजली निगम के सब-स्टेशन प्रभारी तरूण कुमार ने बताया कि इन फीडर में सुबह 10 से 1 बजे तक बिजली बंद रखी जाएगी।बिजली वितरण निगम की तरफ से तमाम फीडर और सब स्टेशन पर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है।

Haryana Rajasthan के अधिकारियों की Alwar Bypass पर जलभराव को लेकर मंथन, इन बिंदुओं पर बनी सहमति

इनमें 11 केवी लाधुवास डीएस,11 केवी आईओसी, 11 केवी लालपुर वाटर सप्लाई, 11 केवी केएसएल सोसाइटी, 11 केवी संगवाड़ी एपी, 11केवी भवाड़ी डीएस, 11 केवी सेक्टर-18 डीएस, 11 केवी मनचंदा सोसाइटी, 11 केवी गुरुटेक सोसाइटी, 11 केवी बीएमजी, 11 केवी हैफेड, , 11 केवी बिठवाना एपी, 11 केवी जेसी-4 व 11 केवी पाल्हावास एपी फीडर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें  Fog: छाया कोहरा, रैंगते रहे वाहन

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now