धारूहेडा: विकास कार्यो को लेकर रूठे पाषर्दो को चेयरमैन ने मना लिया है। इसी के चलते नपा कार्यालय में 24 मार्च को बजट बैठक आयोजित की जाएगी। इसी दिन विकास कार्यो के साथ साथ फाईनेंंस कमेटी के दो मैंबर भी चुने जाएंगेंRewari: स्कूली बच्चो ने निकाली जागरूकता रैली
बता दे कि कि नपा धारूहेडा मे विकास कार्यो के नहीं होने तथा कूडे उठान नहीं होने के चलते पार्षदो में खीचतान चल रही है। यही बजय है कि दो बार आय व्यय की बैठक केंसिल हो चुकी है। अब तीसरी बैठक 24 मार्च को तय की गई है।
दो पार्षद बनेंगे मेंबर: नए नियम के चलते विकास कार्यो के लिए नपा मे फाईनेंस कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी मे चेयरमैन, उपचेयरमैन, सचिव के अलावा दो वार्ड पार्षद शामिल होगें। अब 17 वार्ड पार्षदो मे दो पार्षदो के नाम पर भी इसी बैठक में मोहर लगने वाली है।
हो सकता है विवाद: सूत्रो के अनुसार 11 पार्षदो की ओर से फाईनेंस कमेटी के दो मैंबरो के नाम चेयरमैन को दिए जा चुके है। अगर इस मैंंबरो को कमेटी का मैंबर नही बनाया गया तो दोबारा से विवाद हो सकता है। अब देखना यह है तय किए दो मेंबरो के नाम पर मोहर लगेगीे या नहीं। यदि विरोध हुआ तो बैठक में ही चुनाव प्रकिया के माध्यम से कमेटी मैंबर चुने जाएंगें।
Navratri 2023 Day 1: चैत्र नवरात्र का पहला दिन, जानिए कैसे करें मां शैलपुत्री को प्रसन्न, जानें पूजा विधि
24 को होगी बैठक

दो बार बैठक केंसिल हो चुकी है। इस बार 24 मार्च का बजट की बैठक बुलाई गई है। इसी मीटिंग में फाईनेंस कमेटी के मेंबरोे का चयन किया जाएगा। चेयरमैन ने विकास कार्य करवाने के लिए सही से सहयोगी की अपील की है।
कंवर सिंह, चेयरमैन नपा धारूहेडा

















