कोसली: क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि कोसली से आईजीयू मीरपुर तक रोडवेज बस सेवा शुरू की जाए। ग्राम पंचायत कोसली व क्षेत्र के लोगों की मांग को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता वीरकुमार यादव व प्रतिष्ठित व्यक्ति रमेश शर्मा ने परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा से मुलाकात की तथा कोसली से आईजीयू तक बस सेवा शुरू कर दी है।
बता दे कि क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा पढ़ने के लिए इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर जाते हैंा बस के अभाव में युवाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सीधी बस सेवा नहीं होने के चलते पहुंचने मे बडी पेरशानी होती थी।
भिवाडी से आ रहे पानी को लेकर दो घंटे प्रशासन की चली मिटिंग, जानिए क्या है नया प्लान ?
छात्रों को होगा फायदा: सीधी बस सेवा नहीं होने के चलते अक्सर छात्र विवि में समय पर नही पहुंचे पाते थे। उनको विवि पहुचंने के लिए दो दो बसें बदलनी पडती थी।
रोडवेज द्वारा यह बस सेवा शुरु किए जाने से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के सैंकड़ों छात्रों को काफी फायदा हो गया है।
कोसली से इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर तक सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग की थी। जिस पर मूलचंद शर्मा से विश्वविद्यालय के लिए बस संचालित करने के आदेश जारी किए थे।Haryana: गांवो में बनेगें सेल्फ हेल्प ग्रुप, होगी कमाई, जानिए क्या होगा इनका काम
ये रहेगा टाइम टेबल: कोसली से रोडवेज बस सुबह 8 बजे आईजीयू मीरपुर के लिए रवाना होगी। वही, शाम 4 बजे आईजीयू मीरपुर से कोसली के लिए रोडवेज बस प्रस्थान करेगी। मंगलवार से नियमित बस सेवा शुरू हो गई। बस सेवा शुरू करवाने के लिकए ग्रामीणों ने भाजपा नेता वीर कुमार यादव व रोडवेज महाप्रबंधक का आभार व्यक्त किया है।

















