इंतजार खत्म: रेवाड़ी में जनवरी में शुरू होगा इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन कार्य, 170 बस एक साथ हो सकेंगी चार्जिंग

CHARGING STATION

रेवाड़ी: लंबे से समय इंतजार कर रहे नए बस स्टैंड बनाने का कार्य जल्द ही सिरे चढने वाला है। यहां के रामगढ़ रोड पर सेक्टर-12 में प्रस्तावित नए बस स्टैंड परिसर में 90 गज जमीन पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। लगभग सारी प्रकिया पूरी हो चुकी है। इसके लिए जनवरी से कार्य शुरू हो जाएगा।Rajasthan Election: सोलंकी गो बैक के लगाए नारे, दिखाए काले झंडे

इतने एकड़ में बनेगा नया बस स्टैंड
मुआवजे को लेकर मामला अदालत में चला गया था। कॉर्नर की जमीन के एक टुकड़े को छोड़कर सभी मामलों का निपटारा हो चुका है। शहर से बाहर बस स्टैंड स्थानांतरित करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर वर्ष 2011 में लगभग 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था।

डिपो की ओर से बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फाइल विभाग के मुख्यालय को भेजी हुई है, लेकिन अभी तक यह फाइल मुख्यालय में ही अटकी पड़ी है। फाइल पर स्वीकृति के अभाव में बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू कराने में लगातार देरी हो रही है।Diwali Offer : सिर्फ 101 रूपए देकर Vivo X90 फोन ले जाएंगे अपने घर

EV BUS

सरकार की ओर से बार-बार बस स्टैंड का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन लंबे समय से यह मामला अधर में लटका हुआ है। कागजों में इस जमीन का इंतकाल भी रोडवेज के नाम दर्ज हो चुका है।

170 बनेगे चार्जिंग प्वाईट: रेवाडी बस स्टेंड बिल्डिंग में 170 चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे। रेवाड़ी डिपो के लिए 50 इलेक्ट्रिक बस आवंटित की गई है। चार्जिंग प्वाइंट के लिए बने रैक पर मशीनें लगेंगी। इन्हें ऑन करने के बाद बसों को बिल्डिंग के बाहर खड़ी करके चार्ज किया जाएगा।Diwali Offer : सिर्फ 101 रूपए देकर Vivo X90 फोन ले जाएंगे अपने घर

रेवाड़ी को मिलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसे
निदेशालय की ओर से अब रेवाड़ी डिपो को 50 इलेक्ट्रिक बसों की खेप मिलने वाली है। रेवाड़ी डिपो के लिए 50 इलेक्ट्रिक बस का आवंटन होने के बाद इसकी खरीद प्रक्रिया पूरी हो गई है। अगले वर्ष मई या जून में रेवाड़ी डिपो को 50 इलेक्ट्रिक बस मिलने की उम्मीद है। इन बसों को चार्ज करने के लिए बस स्टैंड पर चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इसकी ड्राइंग में चार्जिंग स्टेशन साइट भी तय कर दी गई थी।

जनवरी में शुरू होगा कार्य:
शहर के रामगढ़ रोड पर नया बस स्टैंड बनाने का कार्य जनवरी में शुरू होगा।इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डिपो को 50 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलनी हैं, जिसके लिए डिपो में ही चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जाना है। कृष्ण कुमार, डीआई, रेवाड़ी डिपो।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan