Best24news, Rewari: बदमाशो को पुलिस का बिलकुल भय नहीं है। आये दिन किसी न किसी को निशाना बना ही लेते है। रात को चोरो ने मालियाकी गांव में एक घर में सेंध लगा दी। शोर शराबा सुनकर परिजन जाग गए। परिवार के लोगो ने चोरो का पीछा किया तो चोरो ने फायरिंग कर दी। फायरिंग वे बाल बाल बच गए। सूचना के बाद रोहडाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चोरों का पता नहीं लग पाया।
एनजीटी जस्टिस ने रेवाडी कचरा निस्तारण का किया औचक निरीक्षण-Best24news
पुलिस के अनुसार गांव मालियाकी निवासी महेश रात को परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे बिजली चली गई और महेश की नींद खुल गई। उन्होंने कमरा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा बाहर से बंद था। वह दूसरे दरवाजे से बाहर आए तो घर का मेनगेट खुला हुआ था।
पेशी के लिए आए युवक ने कोर्ट की छठी मंजिल से लगाई छंलाग..जानिए वजह
यू हुआ चला पता: उन्होंने मोबाइल पर काल कर अपने भाई मनोज कुमार को गेट खुला होने के बारे में बताया। मनोज भी उठकर बाहर आ गए। अंदर देखा तो तीन युवक घर के एक कमरे में घुस हुए थे। मनोज और महेश ने शोर मचा दिया और तीनों बदमाश निकल कर खेतों की तरफ भागने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और चोरों का पीछा शुरू किया। पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिग कर दी। गनीमत यही कि किसी को गोली नही लगी।
10वीं की छात्रा ने घर में लगाया फंदा..पेपर खराब होने से थी परेशान-Best24news
खेतों में हुए फरार: जैसे ही चोरो का ग्रामीणो ने पीछा किया तो चोर गोली चलाते हुए खेतों की ओर अंधेरे में फरार हो गए। सूचना के बाद रोहडाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया। रोहडाई थाना पुलिस ने महेश की शिकायत पर चोरी के प्रयास, फायरिग करने व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।