रेवाड़ी: मनोरंजन के लिए लगाए जाने वाले मेले मे किस कदर लापरवाही है, इसका अंदाजा इसी बात से चलाया जा सकता है कि हुड्डा ग्राउंड रेवाडी में चल रहे लंदन ब्रिज फन फेयर मेले में झूला टूट कर गिर गया।
झूले के टूटते ही मेले में भगदड़ मच गई। झूला टूटने के कारण एक महिला सहित तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।Aero India Show: दुनिया देखेगी भारत का दम- ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानिए रूटमैप
बता दे कि जिला सचिवालय के पीछे हुड्डा ग्राउंड में मेला लगाया हुआ है। मेंले में चल रहे लंदन ब्रिज फन फेयर मेले में रविवार रात को अचानक चलता झूला टूटकर नीचे गिर गया। झूला टूटने के कारण तीन लोग उसमें गंभीर रूप से घायल हो गए।
Weather: पहाड़ो में बर्फबारी , फिर चली सर्द हवा, जानिए NCR Delhi Haryana का मौसम अपडेट
सुरक्षा नियम ताक पर: मेले में सुरक्षा नियम ताक पर रहे। प्रशासन की तरफ से ना तो कोई एंबुलेंस वहां मौजूद थी और ना ही मेले में खामियों को पहले देखा गया। झूले का टूटना एक बहुत बडी लापरवाही है।
हादसे के बाद मेला पर रोक
आग लगे तब कुआ कूदे, वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। मेला लगाते समय सुरक्षा नियमो की पालना की जाती तो यह हादसा ही नही होता। बताया जा रहा है झूला टूटने के मेला कमेटी से जुडे लोग वहां से भाग निकले।

















