Rewari: कोसली में दुकानदार को घोंपा पेचकश, जान से मारने की धमकी देकर फरार

KOSLI THANA

Best24News, Kosli news : यहां की विश्वकर्मा कालोनी मे कहासुनी को लेकर एक युवक ने दुकानदार के पेट मे पेचकश घोप दिया। इतना ही जाते जाते जान से मारने की धमकी देता के बाद फरार हो गया। पुलिस को शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।Rewari News: युवा संगठन DYO व महिला संगठन ने निकाला मसाल जुलूस

पुलिस को दी शिकायत में विश्वकर्मा कालोनी निवासी सोनू ने कहा है कि मोबाइल की दुकान की हुई है। वह शाम को अपनी दुकान पर थे। झज्जर के गांव धनिया का रहने वाला जयविंद दुकान पर आया और उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इससे पहले वह संभल पाता उसके पेट मे पेचकस घोंप दिया

मोदी के बाद अब केजरी के लगे पोस्टर, केजरीवाल ने कहा जनता को पोस्टर लगाने का अधिकार
पेचकस लगने से सोनू लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें उपचार के लिए कोसली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हमले की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सूचना के बाद कोसली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल के बयान पर मामला दर्ज कर ​लिया है।