Haryana crime: Rewari शहर में केब चालक से लूट की कोशिश के दौरान गोली मारने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि घटना की सूचना सुबह करीब 6 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। घायल केब चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। चालक ओला कंपनी में केब चलाने का काम करता है।
टैक्सी ड्राइवर संजय ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात दिल्ली के (Haryana News) एक युवक ने उसकी टैक्सी बुक की थी। पहले तो बुक करने वाला युवक अकेला ही था, मगर फिर उसके साथ उसका एक साथी भी गाड़ी में बैठ गया। उन्होंने जयपुर जाने के लिए कैब बुक की थी।
गुरुग्राम में धमकाने लगा आरोपी: टैक्सी ड्राइवर संजय ने बताया कि दिल्ली से निकलने के बाद तो सब कुछ ठीक रहा। दोनों आपस में बातें करते रहे। मुझसे भी आराम से बात की। इसके बाद गुरुग्राम में एंट्री करने के बाद उनमें से एक युवक मुझे धमकाने लगा।Haryana crime
ड्राइवर संजय ने बताया कि आरोपियों ने उसकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ उसका मोबाइल और गाड़ी में रखे करीब 20 हजार रुपए भी लूट लिए। ये रुपए उसने गाड़ी की किस्त भरने के लिए रखे थे। रेवाड़ी में वह काफी देर तक दूसरों से लिफ्ट मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसे लिफ्ट नहीं दी। इसके बाद किसी तरह उसने पुलिस को कॉल किया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डीएसपी के अनुसार आरोपियों ने बनीपुर चौक के पास केब चालक को निशाना बनाया। आरोपियों ने चालक से गाड़ी छीनने का प्रयास किया। जब चालक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली चालक के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।Haryana crime
पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के अजमेर निवासी देवांशु और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी शुभम के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि देवांशु वर्तमान में पीएचडी कर रहा है, जबकि उसका साथी शुभम यूजीसी नेट की तैयारी कर रहा है। पढ़े-लिखे युवकों द्वारा इस तरह की आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पुलिस भी हैरान है।Haryana crime

















