Dharuhera: धारूहेड़ा: नगरपालिका में आगामी चुनावों को लेकर वार्डों में पार्षद पद के लिए गुरुवार को आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। आरक्षण सूची सार्वजनिक होने के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।साफ जाहिर है छह वार्डो में महिला आरक्षण के चलते पहले से तैयारी कर रहे लोग अब खडे नहीं हो सकते यानि नामांकन नही कर सकते है। इसके लिए अब उनके पास एक ही आफसन है कि अपने किसी जानकर महिला को समर्थन दे यानि पहले ही परिवार से महिला उम्मीदवार उतारे Dharuhera
नगरपालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड नंबर 4 और 14 आरक्षित किए गए हैं, जबकि वार्ड नंबर 6 को अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षित रखा गया है। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग ए के लिए वार्ड नंबर 7 महिला आरक्षित किया गया है और वार्ड नंबर 11 को पिछड़ा वर्ग ए के लिए आरक्षित घोषित किया गया है। पिछड़ा वर्ग बी के लिए वार्ड नंबर 8 आरक्षित किया गया है, जबकि वार्ड नंबर 13 को पिछड़ा वर्ग बी महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

इसके अलावा महिला आरक्षण के अंतर्गत वार्ड नंबर 15, 16 और 17 को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इन वार्डों में अब केवल महिला प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में उतर सकेंगी। आरक्षण सूची के सामने आने के बाद कई दावेदारों की रणनीति बदलती नजर आ रही है। कुछ वार्डों में नए चेहरे सामने आने की संभावना भी जताई जा रही है।
यह आरक्षण राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार लककी ड्रा से तय किया गया ।हैआरक्षण का उद्देश्य नगर निकायों में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देना और सामाजिक संतुलन बनाए रखना है।
सुमित शर्मा सचिव धारूहेड़ा
















