भिवाड़ी: सीईटीपी प्लांट पर धरना देकर बैठे भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप दायमा ने कहा की भिवाड़ी बाईपास पर पिछले चार दिन पूरा पानी में डूबा हुआ है। प्रशासन और विधायक ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
मेन गेट पर ताला लगा किया प्रदर्शन: गंदे पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को पूर्व सभापति संदीप दायमा सीईटीपी प्लांट के गेट पर ताला दिया पर धरना देकर विरोध जताया। साथ ही अधिकारियों को अंदर बंद कर सीईटीपी प्लांट के मेन गेट पर ताला जड़ दिया।Rewari: मसानी की रिया यादव ने जीता गोल्ड
तीन घंटे किया प्रदर्शन:: कंपनी और अधिकारियों के बीच की सांठगांठ का खामियाजा भिवाड़ी की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। मामले की भनक लगते ही भिवाड़ी एडीएम सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और पूर्व सभापति सहित मौजूद लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद भी लॉक नहीं माने और धरने पर बैठे रहे। पूर्व सभापति के साथ आए हुए लोगों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।
सीईटीपी प्लांट पर धरना देकर बैठे भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप दायमा ने कहा की भिवाड़ी बाईपास गत तीन दिनों से पूरा पानी में डूबा हुआ है लेकिन प्रशासन और विधायक ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।Haryana HCS Transfer: हरियाणा में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, यहां देखें पूरी लिस्ट
शहर की कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है, कंपनियां लगातार गंदा पानी छोड़ कर शहर के लोगों को मौत की तरफ धकेल रही हैं लेकिन अधिकारी कंपनियों से सांठगांठ कर उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
अस्सी फीसदी कंपनियो एसटीपी नही है। न ही कनेक्शन ले रहे है। सरेआम काला पानी छोड़ा जा रहा है। कंपनी और अधिकारियों के बीच की सांठगांठ का खामियाजा भिवाड़ी की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
आदोलन की दी चेतावनी: पूर्व सभापति ने कहा अगर जल्दी ही इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला गया तो भिवाड़ी की जनता सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगी। चार दिन हो रहे जलभराव से अलवर बाईपास पर दुकाने बंद पडी हुई है।