ठग ने किसान को टावर लगवाकर 45 लाख कमाने का भेजा था मैसेज
Best24News, Rewari News: गांव डहीना के एक किसान ने मोबाइल टावर लगाकर 45 लाख रुपये कमाने के चक्कर में अपने एक लाख रुपये गंवा दिए। वह एक ठग के झांसे में आ गया। ठग ने उसकी जमीन पर एक कंपनी का टावर लगाने के एवज में लाखों रुपये की यह राशि दिलाने का झांसा दिया था।Delhi News: 5 स्टार होटल से कम नहीं है सिसोदिया का जेल वार्ड, सुकेश ने किया खुलासा
दो माह आया काबू: साईबर थाना पुलिस ने दो महीनें की मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान राजस्थान के जिला झुंझनू के गांव किशोरपुरा निवासी दिनेश पुत्र शिवनाथ राम सैनी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिनों के रिमांड पर लिया है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव डहीना निवासी सुंदरसिंह नामक एक व्यक्ति ने दो माह पहले अपने साथ हुई एक लाख 5 हजार रुपये की ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि 12 जनवरी को उसके पास एक मैसेज आया था कि आई-टैल कंपनी का टावर लगवाएं और 45 लाख रुपये एडवांस पाएं।
लालच में आकर उसने मैसेज में दिए गए नंबर पर फोन किया, लेकिन दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं आया, लेकिन कुछ समय बाद ही कॉल आई। उसने टावर लगाने की हामी भरते हुए जमीन के कागजात व्हाट्सएप पर भेज दिए। दूसरी ओर से बताया गया कि उसकी जमीन का निरीक्षण सैटेलाईट द्वारा किया जाएगा।
अगले दिन उसके पास उसी नंबर से कॉल आया और प्रोसेसिंग फीस के रूप में 1800 रुपये की डिमांड की गई। उक्त राशि कंपनी के खाता नंबर में डाल दी गई। इसके बाद एक लडक़ी का फोन आया, जिसने कहा कि उसका 25 लाख रुपये का चैक तैयार हो गया है, लेकिन आरबीआई ने उसे होल्ड पर रख दिया है, इसके लिए उसे 15 हजार 500 रुपये जमा कराने होंगे। उसने अपने मित्र अशोक उर्फ पिंटू से साढ़े पांच हजार रुपये फोन-पे कराए और 10 हजार रुपये स्वंय फोन-पे किए।
Delhi News: 5 स्टार होटल से कम नहीं है सिसोदिया का जेल वार्ड, सुकेश ने किया खुलासा
इसके बाद दूसरी ओर से बोलने वाली लडक़ी ने डीडी बनने की बात कहते हुए 22 हजार 990 रुपये की मांग की, जो फोन-पे डाल दिए गए। शिकायत में कहा गया कि 15 जनवरी को फिर से उसी लडक़ी का फोन आया। उसने कहा कि टावर का सामान लेकर गाडिय़ां आ रही थी, लेकिन आरटीओ ने पकड़ ली है, जिन्हें छुड़वाने के लिए 48 हजार 500 रुपये जमा कराने होंगे। उक्त राशि भी भेज दी गई।
अगले दिन अर्थात 16 जनवरी को उसी लडक़ी ने कॉल करके गाड़ी का टायर फटने की बात कहते हुए 17 हजार रुपये जमा कराने की बात कही। उसने यह राशि भी जमा करा दी। लडक़ी ने फिर से झांसा देते हुए कहा कि गाड़ी को कमेटी वाले उठा ले गए हैं ।
कहा अब वो एनओसी की मांग कर रहे हैं, इसके लिए 25 हजार रुपये देने होंगे। शक होने पर उसने पैसे देने से मना कर दिया। बाद में उसने आधी राशि स्वंय देने की भी बात कही, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। पीडि़त ने कहा कि शातिरों ने टावर लगाने का झांसा देकर उससे एक लाख पांच हजार सात सौ रुपये की ठगी की है।
ठग को लिया रिमांड पर: पुलिस के अनुसार ठगी का मामला दर्ज कर जांच की गई थी, जिसके बाद आरोपी जिला झुंझनू के गांव किशोरपुरा निवासी दिनेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 पासबुक भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को शनिवार अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिनों के रिमांड पर लिया गया है।