हरियाणा। विश्व युद्ध के अमर शहीदो का नाम आज भी गौरव पटटो से वंचित है। रेवाडी के रहने वाले श्रीभगवान फोगाट ने वचिंत रहे ऐसे अमर शहीद सैनिकों का नाम गांव के गौरव पटटौ लिखवाने की मांग की है।
बता दे कि सामाजिक कार्यकर्ता फौगाट द्वारा श्रीभगवान फोगाट काफी सालो से गुमनाम स्वतंत्रता सेनानीयों का आजाद हिन्द फौज नामीनल रोल रिकार्ड को राष्ट्रीय अभिलेखागार से ढूंढ कर स्वतंत्रता सेनानी दर्जा दिलाने लगे हुए है।
उनका कहना है कि काफी सैनिकों का नाम अभी भी गौरव पटटो पर नहीं लिखा गया है। ऐसे अमर शहीद हुए सैनिकों के घर परिवारों द्वारा फोन कर रिकॉर्ड ढुंढने के लिए कहा जा रहा है जबकि ऐसे अमर शहीद सैनिकों का नाम दिल्ली में युद्ध स्मारक पर लिखा गया है।
Haryana News: सेना के हेलीकॉप्टर की करवाई इमरजेंसी लैंडिंग, मची अफरा तफरी
फौगाट द्वारा ऐसे सभी अमर शहीद सैनिकों के परिवारों से आहवान किया है कि वह अपने जिला प्रशासन से गांव के गौरव पटटौ पर नाम लिखवाने का अवश्य अनुरोध करें ताकि प्रशासन द्वारा ऐसे सभी अमर शहीद सैनिकों कि पहचान करा गांव के गौरव पटटौ पर नाम लिखा जाएं।
उन्होंने सरकार से मांग किया गया है कि राज्य के सभी ऐसे अमर शहीद हुए सैनिकों कि पहचान कर गांव के गौरव पटटौ पर नाम लिखवाने के लिए सभी आवश्य