ओवरलोड वाहने के चलते सडक पूर्णतया टूट गई है। सडक बनाने वालीे एजेसी को बता दिया गया है। सडक पर जल्द ही पेचवर्क करवाया जाएगा। पीके कटारिया, जेई, पीडबल्एूडी
धारूहेडा से नंदरामपुरबास को जोडने वाली सडक की हालत बदहाल, भाजपा के विकास कार्यो की खुली पोल
धारूहेडा: धारूहेडा से नंदरामपुर बास को जोडने वाली सडक पर बने गड्ढ़े हादसों का कारण बने हुए हैं। इसे लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन सहित मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजकर रास्ते के नवनिर्माण की मांग की है। बदहाल सडक के चलते करीब एक दर्जन गांवो के लोग परेशान है।Haryana News: हरियाणा सरकार इन लोगों को देगी 25 लाख रुपए, बस ये करना होगा
धारूहेड़ा से राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र खुशखेड़ा को जाने वाले भारी वाहन अलवर रोड पर पड़ने वाले टोल टैक्स को बचाने के लिए गांव नंदरामपुर बास होकर ही निकलते हैं, जिसकी वजह से सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों ने जल्द इस सड़क की सुध लेने की मांग की है।हरियाणा के इन 17 गांवो के बदले नाम, सीएम ने बताई ये खास वजय
………..
करीब चार साल पहले सडक बनाई गई थी। सडक की रिपेयर नहीं होने के चलते पूर्णतया टूट चकी है। कई बार जिला प्रशासन को बताया गया, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।
विरेंद्र यादव, नंदरामपुर बास
……….
सडक पूर्णतया टूट चुकी है। जिसके चलते दिनभर धूल उडती रहती है। धुल के चलते हादसे भी हो रहे है। रविवार को स्कूटी सवार गिर कर घायल हो गई।
दीनदयाल, नंदरामपुर बास
…………
धारूहेडा के आजाद नगर से लेकर नंदरामुपर बास तक करीब पांच किलोमीटर तक सारा रोड टूटा हुआ है। रोजाना बडे बडे वाहन गुजरते है। दिनभर धूल उडने से ग्रामीण परेशान है।
विकास, नंदरामपुर बास
……….