रेवाड़ी: रेवाडी में एक बार फिर एक ओर नई-नवेली दुल्हन गायब हो गई। दुल्हन अपनी सहेली के साथ बाजार कोसली में आई हुई थी। परिजनों ने कोसली थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल उसका मोबाइल बंद आ रहा है।हरियाणा में अब कुंवारों व विदुरों की भी बल्ले बल्ले, 15 हजार लोगों की पेंशन खातें में पहुंची
कोसली कस्बा के एक गांव निवासी युवती की पिछले महीने महेंद्रगढ़ जिले के युवक के साथ शादी हुई थी। 13 दिसंबर को लड़की अपने मायके कोसली कस्बा में आई थी। गुरुवार को वह घर से मार्केट में अपने कपड़ों की सिलाई का हिसाब करने की बात कहकर निकली थी।CM Rajasthan Bhajanlal Sharma का शपथ समारोह आज, पीएम मोदी, सीएम हरियाणा सहित 35 दिग्गज होंगे शामिल
दोपहर तक वापस नहीं आई तो लड़की की मां ने उसके मोबाइल नंबर पर कॉल कर बात की। तब लड़की ने बताया कि वह कोसली मार्केट में अपने सहेली के साथ आई हुई है। कुछ देर बाद वापस घर आ जाएगी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं आई ।
फोन बंद: परिजनों ने रात तक अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद कोसली थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। इसके साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल लड़की का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। पुलिस टीम लड़की की तलाश में जुटी हुई है।

















