हरियाणा: हरियाणा के जिला रेवाडी मेें लूटपाट की वारदाते नहीं थम रहा है। एक बार फिर बाइकर्स गिरोह दो बदमाशों ने डयूटी से लौट रही महिला कर्मियों से विकास नगर मेंं लूटपाट कर दी। आरोपी मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 600 रुपये छीन ले गए।Dharuhera: पेमेंट कमेटी की बैठक आज, जानिए किस के सिर पर बंधेगा सेहरा
सरेआम दिनदहाडे हुई लूट
पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के बठिंडा जिले के गांव झुंबा निवासी सखी कौर ने बताया कि वह बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में काम करती हैं। फिलहाल वह रेवाड़ी शहर के विकास नगर में किराए के कमरे में रहती हैं। वह अपनी रूम मेट बठिंडा के गांव तिउना निवासी जसप्रीत कौर के साथ कंपनी से ड्यूटी से छूट कर रूम पर लौट रही थीं।
बाइकर्स गिरोह से की लूटपाट- जैसे ही दोनों रूम वाली गली के पास पहुंचीं तो पीछे से सफेद रंग की बाइक पर आए दो बदमाशों ने सखी कौर का मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 600 रुपये छीन लिया। बाइक चला रहे बदमाश हेलमेट पहने थे। वारदात के बाद बदमाश भाग गए। दोनों ने शोर भी मचाया, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए।धारूहेडा में 12 घंटे बिजली कट रहेगा आज, जानिए गांवो के नाम
मामला दर्ज कर जांच शुरू– वारदात की सूचना सखी ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सखी कौर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ छिनैती का केस दर्ज कर लिया है।