हरियाणा: हरियाणा में तकनीकी दिक्कतों की वजह से पीओएस मशीन काम नहीं कर रही है जिसकी वजह से हर रोज लाभपात्रों को डिपो होल्डर के यहां चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। हालात यह है कि थंब इंप्रेशन के पश्चात मशीन काम नहीं करती है जिससे लाभपात्रों को एक घंटे तक इंतजार करना पड़ता है।Big Accident: रेवाडी में आमने सामने दो कारो में भिंडत, तीन की मौत, सात घायल
प्रदेश में डिपो होल्डरो की कालाबाजारी को रोकने के लिए शुरू की गई ऑनलाइन पीओएस सिस्टम विभाग के गले की फास बना हुआ है। जनवरी माह हो राशन अभी तक वितरित नहीं हो पाया है। कभी स्टाफ का अभाव तो कभी तकनीकी खराबी राशन वितरण के लिए परेशानी बनी हुई है।
देरी से हुआ राशन वितरण: जिले में जनवरी माह का राशन वितरण अभी पूरी मात्रा में वितरित नहीं हो पाया है। दिसंबर माह में सोनीपत का एडीशनल चार्ज संभाल रहे रेवाड़ी के जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पर एक मामले में कार्रवाई के पश्चात सरकार की तरफ से लंबे समय तक किसी भी डीएफएससी को रेवाड़ी का चार्ज नहीं दिया गया है।
Haryana News: अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए कारगार होगी चिरायु योजना
इस वजह से डिपो होल्डरों को इस माह के राशन का आवंटन समय पर नहीं हो पाया। लगभग एक सप्ताह पहले नारनौल के डीएफएससी को रेवाड़ी का एडीशनल चार्ज दिया गया जिसके पश्चात राशन का डाटा पीओएस मशीनों में अपलोड नहीं हो पाया।
मुख्यालय की तरफ से उनको लॉग इन आईडी जारी करने के बाद अब राशन का डाटा अपलोड हो पाया है। यह प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात अब पीओएस मशीनों में सर्वर रूम से चल रही तकनीकी दिक्कत की वजह से परेशानी खड़ी हो गई है।
डिपो होल्डरों ने बताया कि लाभपात्र का राशन देने के लिए पीओएस मशीनों पर थंब इंप्रेशन जरूरी है लेकिन जैसे ही कोई उपभोक्ता अपने अंगूठे लगाता है तो मशीन हैंग हो जाती है।
मनूअल वितरण संभव नही: सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने की दृष्टि से डिजीटल इंडिया के अंतर्गत जोड़ रखा है। इस प्रक्रिया में राशन दुकानों पर पात्र गरीब परिवारों के आधार कार्ड जोड़ रखे हैं। राशन वितरण के समय दुकानों पर लगी पीओएस मशीन पर उपभोक्ता के अंगूठे का निशान लिया जाता है, जिसका मिलान मशीन में दर्ज आधार से होने के उपरांत ही सामग्री का वितरण किया जाता है।
इसमें समस्या यह है कि मशीन के संचालन में तकनीकी खराबी एवं अंगूठे के निशान नहीं आने की दशा में कई दिनों तक परेशान होने के बाद भी राशन नहीं मिल पा रहा है।
Haryana News: 10वीं और 12वीं के 60 हजार विद्यार्थियों को मिली राहत, अब दे सकेंगे ये परीक्षा, लेकिन करना होगा ये काम
रोजना घंटे इंतजार: इस स्थिति की वजह से लाभपात्रों को राशन के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ता है और कई बार तो उनको वापस ही लौटना पड़ता है। वितरण के 3 दिन शेष, नहीं बंटा तो अगले माह लैप्स इस तकनीकी दिक्कत की वजह से लाभपात्र जहां राशन के लिए हर दिन चक्कर लगाने को मजबूर है। यदि जनवरी माह का राशन इन दो दिनों में वितरित नहीं होता है तो अगले माह में यह लैप्स हो जाएगा।
करेंगे समाधान: सहायक नियंत्रक
पीओएस मशीनों के सर्वर से कनेक्ट होने में समस्या आ रही है लेकिन यह कुछ समय के लिए ही रहती है। मुख्यालय द्वारा इसका समाधान भी किया जा रहा है। अभी राशन वितरण के 3 दिन शेष हैं और इस तकनीकी दिक्कत से राशन वितरण नही हो पाता है तो इसके लिए तिथि बढ़ाने के भी प्रयास किए जाएंगे।
– जय यादव, सहायक खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, रेवाड़ी।