धारूहेडा: उडीसा सरकार की एससीइआरटी की ओर से सोमवार को शिक्षा क्षेत्र के अधिकारियो व अध्यापको ने आकेडा व महेश्वरी के राजकीय स्कूल का शैक्षिक भ्रमण किया। इस मौके पर वहां की शिक्षा प्रणाली को शेयर किया तथा हरियाणा मे लागू की गई नई शिक्षा निति के बारे जानकारी सांझा की।Blast In Pakistan: पाकिस्तान में मस्जिद के अंदर हुआ आत्मघाती विस्फोट, इतने लोगो की मौत
उडिशा के शिक्षा अधिकारी व डाइट के प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार सेठी, जगन्नाथ सहनी खंड शिक्षा अधिकारी, हेमंत कुमार, सर्वेश्वर दयाल अध्यापक प्रशिक्षक, उमा, ममता धुरिया, ज्योति राय आदि मौजूद रहे। महेंद्र सिंह ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण का लक्ष्य एक दूसरे राज्यो की शिक्षा नीति को शेयर तथा सांझा करना है।
Rewari Crime: धारूहेडा से चोरी हुई स्कूल वेन, राजस्थान से बरामद
इस मौके पर बच्चो से कक्षा मे जाकर कही तरह प्रशन पूछे तथा बातचीत की। आकेडा स्कूल के प्रक्ता राजेंद्र सिंह उडिशा भाषा का गीत सुनाकर सांस्कृतिक आदान प्रदान किया। गुरूग्राम एससीईआरटी से आए डा. कृष्ण पाल ने सभी का परिचय करवाया तथा हरियाणा में सबसे पहले लागू की गई नई शिक्षा निति के बारे मे अवगत करवाया
ये रहे मौजूद’ इस मौके हरियाणा अध्यापक संघ के प्रधान महाबीर, आकेडा स्कूल की प्राचार्या डा. सुवीरा, महेश्वरी स्कूल की प्राचार्या मंजू, राजेंद्र सिंह, निर्मला, रणधीर, भूप सिंह, मनोज, दिनेश, पूर्व सरपंच जोगेंद्र सिंह, महेश्वरी सरपंच मिनाक्षी, महेश, महेद्र, मनोज, बिमलेश, कोकिला, जयप्रकाश, एसएमसी प्रधान बलबीर आदि मोजूद रहे।