धारूहेड़ा: 20 मई। सुनील चौहान। राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढाकिया में कार्यरत खरखड़ा निवासी शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्डी महाबीर सिंह ने लॉक डाउन में हर वर्ष की भांति अपने जन्मदिन पर मंगलवार को पौधरोपण कर एक अनूठी पहल की ।
\ज्ञात रहे कि सामाजिक कार्य जैसे पर्यावरण संरक्षण, दिव्यांग सेवा, आदि कार्य में हमेशा आगे रहते है। अब तक 26 बार रक्तदान कर चुके है। पौधरोपण के साथ साथ उनकी देखभाल करना पानी देना आदि की व्यवस्था स्वयं करते है।
13 मई को अपनी बेटियों की शादी सादगी परंपरा से की थी। हर साल की भांति शिक्षक ने इस बार लोकडाउन के चलते सावर्जनिक स्थलों पर दस पौधरोपण किया है।