मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: अवैध वूसली व आय से संपति के आरोप में Sales tax विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार

On: September 27, 2024 5:54 PM
Follow Us:

गुरूग्राम एंटी क्रेप्सन ब्यूरो टीम की हरियाणा के धारूहेड़ा में बडी कार्रवाई

Haryana, Best24News
धारूहेड़ा: कस्बे के गांव रसगण के रहने वाले व टैक्स विभाग रेवाड़ी में कार्यरत विक्रम को गुरूग्राम एंटी क्रेप्सन ब्यूरों की टीम ने अवैध वसूली व आय से ​अधिक संपति के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित को शुक्रवार को रेवाड़ी अदालत में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया हैं।

बता दे कि धारूहेड़ा के गांव रसगण के रहना वाला विक्रम टैक्स विभाग रेवाडी में Forth Class  श्रेणी में कार्यरत है। चंडीगढ मुख्य सचिव को विक्रम व अन्य दो कर्मचारियों पर हाईवे पर वाहन चालकों, प्राईवेट बसों से अवेध वसूली का अरोप था। Haryana

यह भी पढ़ें  Haryana CET Exam 2025: हरियाणा CET 2025 की परीक्षा की तारीख फाइनल, जानें कब होगा Exam

RISVAT
2016 में चंंडीगढ मुख्य सचिव को इसको लेकर शिकायत भेजी गई थी कि टैक्स विभाग में चुर्तथ श्रेणी कर्मचारी विक्रम के पास आय से अधिक संपति है। पिछले कई साले से जांच केवल फाइलों में अटकी रही। Sales tax

एंटी क्रेप्सन ब्यूरों गुरूग्राम की टीम ने निरीक्षक वेद प्रकाश की अगुवाई में गांव रसगण मेंं विक्रम के घर से कई प्राईवेट बसों के कागजात व फाईले भी जब्त की है। जांच के कई सबूत मिलने के बाद विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है।Sales tax

यह भी पढ़ें  Loot at Hiway: सब्जी बेच कर लौट रहे पिकअप चालक से लूटे एक लाख रूपए

गुरूग्राम एंटी क्रेप्सन ब्यूरों टीम के राजीव तिवाडी ने बताया कि आय से अधिक संपति के आरेप में विक्रम को निरीक्षक वेद प्रकाश की अगुवाई में गिरफ्तार कर लिया है। उसे रेवाड़ी अदालत में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया है। इस बाबत में गुरूग्राम में विक्रम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now