रेवाडी: गांव मोहरनपुर और बगथला मेें कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि आर्थिक अनुसंधान विभाग की टीम की ओर से दूध उत्पादन की लागत एंव दूध उत्पादको का सकल लाभ विषय पर अध्ययन हेतु सर्वेक्षण किया गया।
हरियाणा में पांचवीं से आठवीं तक की परीक्षाएं 15 से
टीम की ओर से हरियाणा के छह जिलो में यह सर्वेक्षण किया गया हैं जिनमे रेवाडी जिला भी शामिल है। अनुसंधान केंद्र दिल्ली की ओर से प्रोफेसर योगेश चंद्र, अनुसंधान अन्वेशक उत्कर्श यादव, परमजीत कुमार, वर्णिका जैन व रेन जैन सुबह गावं मोहनपुर व बगथला।
ग्रैजुएशन सेरेमनी पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम, बटरफ्लाई नृत्य पर झूमे अभिभावक
जहां पर सर्वेेक्षण के लिए गांव मोहनपुर से पूर्व सरपच मोहनपुर, सतबीर, मनेाज, नमेश, मोनू , पंकज, विजयपाल? जगदेव, हुनमान, अंजू, सतोष व अन्य पशु पालक से सर्वेक्षण किया गया।
Prepaid Smart Meter Yojana in Haryana : लाइन लॉस कम करने के लिए जाएंगे स्मार्ट बिजली मीटर, जानिए किन जिलो से होगी शुरूआत
इस मौके पर पशुपालको को पशुओ में पनपने वाली बीमारियो से बचाव के जागरूक किया तथा दवाईयां भी वितरित की। पशुपालन विभाग की ओर से लोगो पशुपालन व्यवसाय के प्रति जागरूक किया।