Rewari: धारूहेड़ा में दूषित पानी की हो रही आपूर्ति, जिम्मेदार नहीं उठाते फोन

BW2811DH02

धारूहेड़ा: कस्बे में पिछले पांच दिनों से दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है। पानी में कीड़े आ रहे हैं । आपूर्ति हो रहा पानी इतना गंदा है इसके पीने से लोगों को बीमारियां फैलने का भय सता रहा है। दूषित पानी की सप्लाई को लेकर शिकायत भी की है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।Dharuhera: नहीं थम रहा बिजली चोरी का “खेल”, विजिलेंस व निगम कर्मी भी हुए “फैल”

BW2811DH02

खलियावास मोहल्ला निवासी जयभगवान, सतबीर यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से दूषित पानी की समस्या बरकरार है। यह पानी पीने लायक तो दूर घर के अन्य कार्यों के लिए भी उपयोग करने लायक नहीं है।Dharuhera: तेज रफ्तार वाहन ने महिलाओं को मारी टक्कर, जेठानी की मोत, देवरानी की हालत गंभीर

 

यदि समय रहते दूषित पानी की सप्लाई को बंद कर स्वच्छ जल की सप्लाई नहीं की गई तो कस्बावासी आंदोलन भी कर सकते हैं। कस्बावासियों ने कहा कि वे कैंपर व टैंकरों से पानी मंगा रहे हैं। इससे उनको आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

नहीं उठाया फोन: चेयरमैन कंवर सिंह ने बताया कि दूषित पानी की समस्या का समाधान करने के लिए प्रयासरत है। जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा। कनिष्ठ अभियंता दलबीर को फोन भी मिलाया लेकिन उन्होंने चेयरमैन का फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा ।