मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Super-100 ने IIT-JEE Mains में लहराया परचम

On: February 18, 2024 2:14 PM
Follow Us:

रेवाड़ी के छह छात्र बने टॉपर, अभिभावकों ने जताई खुशी
Haryana News, Best24News: हरियाणा Super-100 प्रोग्राम ने एक महीना पहले ही कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर अपने कदम रखें और बसंत पंचमी के दिन इस वर्ष के IIT-JEE Mains के परिणामों से सरकारी स्कूलों में छुपी हुई। प्रतिभाओं का परचम लहरा दिया।

जहां इस परीक्षा में पूरे देशसे 24 लाख से भी अधिक बच्चे भाग लेते हैं। वही हरियाणा Super-100 से 6 बच्चे ऐसे निकले जिन्होंने 99% से अधिक अंक हासिल करके आने वाले विकसित भारत में हरियाणा के सरकारी स्कूलों की भागीदारी का सुनहरा संदेश दिया है।

SUPPER 100 MISRA

इस उपलक्ष में कुरुक्षेत्र के बारना गाव में हरियाणा सुपर १०० के संस्थान के परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे ADC डॉ. वैशाली शर्मा मुख्य अतिथि रही और DEO रोहताश वर्मा विशिष्ट अतिथि रहे| DSS तरसेम कौशिक, सरपंच संजीव जीऔर विकल्प फाउंडेशन की टीम उपस्थित रही|

2018 में हरियाणा सरकार, शिक्षा विभाग और विकल्प फाउंडेशन द्वारा सरकारी स्कूलों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए और प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए हरियाणा Super-100 नामक स्कीम शुरू की गई थी। जिसने पिछले 6 वर्षों में 160 से अधिक बच्चों को IIT, NITs, AIIMS और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें  Metro News: हरियाणा के अब इन शहरों में आएंगी मेट्रो, जानिए रूट मेप

NH 48 पर जलभराव व जाम से मिलेगी निजात, NHAI ने उठाया अब ये कदम

इस वर्ष के परिणामों ने सरकारी स्कूलों और ग्रामीण परिवेश से आने वाले विद्यार्थियों के अंदर एक ऐसी लौ
जलाई है, जिसकी रोशनी आने वाले कई वर्षों तक हरियाणा और पूरे भारत को जगमगाएगी।

हरियाणा Super-100 के परिणाम और प्रयासों को देखते हुए अब समाज का भी सरकारी स्कूलों की तरफ भरोसा और रुझानबढ़ता जा रहा है।

super 100 boys
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र ADC ने कहा कि 'सुपर 100' शिक्षा व्यवस्था को बदलने का एक क्रांतिकारी कदम है और ऐसे संस्थानों सेछात्रों को जुड़ना चाहिए। कुरुक्षेत्र शिक्षा विभाग को इस परिणाम ने बहुत उत्साहित किया।

DEO सर ने कहा कि वह सुपर 100 को और भी उत्तम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगे। इन 6 छात्रों के अलावा, 55 छात्रों की 90 से अधिक परसेंटाइल और 107 छात्रों की 80 से अधिक परसेंटाइल आई हैं। ये सभी छात्र सरकारी स्कूल के छात्र हैं।

यह भी पढ़ें  Government Scheme: बिहार के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! CM नीतीश कुमार ने शुरू की ये योजना

विकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष, नवीन कुमार मिश्रा, ने बताया है कि आने वाले दो महीनों बाद , अगली JEE-Main परीक्षा में ये आंकड़े 200 के पार होगे।

दक्षिण हरियाणा के लिए खुशखबरी, REWARI NARNAUL रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण

बेटी की इस सफलता से बहुत ही खुश हैं, बेटी को किसी से कम नहीं समझा । — महक की माता
यहाँ पढ़ाई तो बेस्ट कराते ही हैं, साथ मे जो संस्कार बच्चों को देते हैं उससे बच्चे सही रास्ते पर चल कर आगे बढ़ते हैं।
——- नीतीश की माता

गरीब परिवार के बच्चों को सबके बराबर बढ़ने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। सरकार की यह योजना, सुपर 100
बच्चों को सभी के साथ कदम से कदम बढ़ाना और सबसे आगे निकाल जाना सिखाती है।
——रविंदर के पिता

यह भी पढ़ें  कोसली के विधायक ने किया राजकीय उच्च विद्यालय मूंदी स्कूल का शहीद रामसिंह के नाम नामकरण

सुपर 100 हर तरह से बेस्ट है। ऐसे बैकग्राउंड के बच्चे जिनके पेरेंट्स 15-20 हजार की नौकरी का ही सोच पाते हैं उनके बच्चे
सरकार की इस योजना की वजह से लाखों का पैकेज पा रहे।
—- खुशी के पिता

छात्रों के विचार

मुझे सफलता यहाँ पर प्रक्टिसढ अनुशाशन से मिली है —- रविंदर

यहाँ आकर एक पढने का माहौल मिला जिससे ज्यादा समय तक पढाई करना संभव हो पाया ——- अजय
जिसे IIT के बारे में पता भी ना हो, और उसने IIT Exam क्लियर कर ली, इससे बड़ी बात क्या होगी — नितीश

दक्षिण हरियाणा के लिए खुशखबरी, REWARI NARNAUL रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण

सफलता में सबसे महतवपूर्ण अध्यापकों द्वारा सही मार्गदर्शन होता हैं —तनिष्क
हमारा कम्पटीशन कोई और नहीं हम खुद ही होते हैं —– महक

पढाई को जीवन से जोड़ कर पढने से मेरे कांसेप्ट अच्छी से क्लियर हो गए है, जिससे मुझे बुक्स रटनी नहीं पडी ———-ख़ुशी-

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now