रेवाड़ी: सुनील चौहान। जिले के गांव गोठड़ा टप्पा डहीना में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान जयपुर के अस्पताल में महिला की मौत हो गई। महिला के भाई ने सास व पति सहित तीन लोगों पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। खोल पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गांव गोठड़ा टप्पा डहीना निवासी संजय की पत्नी 36 वर्षीय दुर्गेश ने 20 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया था। स्वजन ने उपचार के लिए रेवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। महिला का उपचार जयपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई भिवानी के गांव खरक खुर्द निवासी कमल ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी बहन दुर्गेश की शादी गोठड़ा टप्पा डहीना निवासी संजय के साथ वर्ष 2003 में हुई थी। दुर्गेश को 16 वर्षीय व 14 वर्षीय दो बेटे है। संजय, उसका भाई पिटू व सास आए दिन दुर्गेश के साथ मारपीट करते थे। उन्होंने भी कई बार संजय व उसके स्वजन को समझाया, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से मारपीट शुरू कर देते तथा परेशान रखते थे। 20 सितंबर को दुर्गेश को जहरीला पदार्थ खिला दिया। उन्हें किसी और व्यक्ति ने 24 सितंबर को इस बारे में सूचना दी। महिला की मौत की सूचना के बाद डहीना चौकी पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया तथा कमल की शिकायत पर संजय, पिटू व सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।