Sucide : विवाहिता ने की आत्महत्या, दहेज हत्या के आरोप में मामला दर्ज

कोसली: सुनील चौहान। गांव कान्हड़वास में एक विवाहिता ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के परिजनो की शिकायत पर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम के गांव दौलताबाद निवासी मृतका के पिता रामकिशन ने कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी निशा की शादी फरवरी 2015 में गांव कान्हड़वास निवासी ईश्वर के बेटे भूपेंद्र से की थी। शादी में उन्होंने अपनी क्षमता अनुसार दान दहेज व कार भी दी थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दामाद भूपेंद्र, निशा की सास महादेई व ससुर ईश्वर सिंह ने उसे और पैसों के लिए तंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने जनवरी 2020 में एक लाख रुपये उसके ससुर ईश्वर को दिए। दोबारा दबाव बनाने पर एक बार 49 हजार रुपये व उसके बाद 50 हजार उनके खाते में भेजे थे। 19 अक्टूबर को निशा ने फोन पर बताया था कि उसे परेशान किया जा रहा है। अगले दिन वह उसकी ससुराल गए तथा उन्होंने समझाने का प्रयास किया था। फोन से सूचना मिली कि निशा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।