Suncity Rewari: सनसीटी में एक दर्जन से अधिक Flat किए सील

रेवाडी: सुनील चौहान। जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर चार हुडा बाईपास स्थित सनसीटी (Suncity)  में कार्यवाई करते हुए करीब एक दर्जन से अधिक Flat  सील कर दिए है।

 

sunciy 2suncity police इतना ही नहीं अवैध प्लेटों में रह रहे लोगों को बाहर कर दिया गया है। कार्रवाई करते समय सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी सोसायटी विभाग की ओर कार्रवाई की गई थी। बताया जा रहा है ​बिल्डर की ओर से अवैध बनाए हुए थे।