Haryana: पाल्हावास पटवार घर के एक कमरे में चल रहा उपस्वास्थ्य केंंद्र
रेवाडी: लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा करने वाले हरियाणा सरकार एक बार फिर पोल खुल गई। 5 गांवों की करीब 8 हजार आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं देने वाला उप स्वास्थ्य केन्द्र पाल्हावास पटवार घर के एक रूम मे चल रहा है।Rewari: कंपनी को कुर्सियां व सामान किया भेंट
रेवाड़ी शहर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर रेवाड़ी-रोहतक हाईवे स्थित गांव पाल्हावास में करीब 12 साल पहले बनाई गई पटवार घर की बिल्डिंग में 2 कमरे बने हुए हैं। इनमें एक कमरे में 3 पटवारी कई गांवों की जमीन का लेखा-जोखा संभाल रहे हैं तथा साथ वाले एक कमरे में उप स्वास्थ्य केन्द्र चल रहा है।
पटवार घर के उद्घाटन के कुछ समय बाद ही स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ पर कमरा खाली करने का दबाव भी बना, लेकिन उन्होंने खाली नहीं किया। बिल्डिंग के अभाव मे आखिर स्वास्थ्य केंद्र कहां बनाए।
Haryana: HSSC ने बदला TGT भर्ती एग्जाम का शेड्यूल, यहां देखिए नया शेड्यूल
पाल्हावास उप स्वास्थ्य केन्द्र में 10 कर्मचारियो का स्टाफ है । हालात यह है कि अगर एक दिन ये पूरा स्टाफ इस उप स्वास्थ्य केन्द्र में जुट जाए तो फिर यहां पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती। जबकि यहां रोजाना गर्भवती महिलाओं के इलाज से लेकर उन्हें लगने वाले इंजेक्शन व प्राथमिक उपचार के लिए लोग पहुंचते है। ऐसे मे आधी बार स्टाफ व दूसरे मरीज बाहर ही खडे रहते है।