बेकार पडी चीजों ने विद्यार्थियों ने बनाए मॉडल

BREAKING NEWS

प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित
धारूहेड़ा: सुनील चौहान।
ततारपुर इस्तमुरार स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मोडल संस्कृति स्कूल में तीन दिवसीय ऑनलाइन वेस्ट मैनेजमेंट पर मॉडल व एक्टिविटी प्रतियोगिता करवाई गई। प्राचार्य धर्मबीर यादव के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में दोनो वर्गो में सर्वश्रे्ठ 5 प्रतिभागियों को e सर्टिफिकेट देकर सम्मनित किया गया।

प्रतियोगिता प्रभारी विनोद मेहता ने बताया कि बच्चो ने घर में बेकार पड़ी चीज़ों से अदभुत व विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का निर्माण किया जो घर में उपयोगी साबित हो सकती हैं। जूनियर वर्ग में निणार्यक मंडल हेड मास्टर सुरेन्द्र, विजेंद्र, सुनील, मधु, अशोक, अजयपाल, मुकेश ने सर्वश्रेष्ट मॉडल बनाने वालों का चयन किया वहीं सीनियर वर्ग में लक्ष्मी नारायण, विनोद जैन, अजीत सिंह , शोभा, सरिता , देवेन्द्र व

 

 

संजय यादव ने विजेताओं का चयन किया। जूनियर वर्ग में रशिका चौहान, स्नेहा, मंजीत, भारती विजेता बनी वहीं सीनियर वर्ग में प्रिया , मुकुट, आकाश, रामपाल, खुशी, लकी को विजेता घोषित किया गया। प्राचार्य धर्मवीर यादव ने सभी बच्चो का मनोबल बढ़ाते हुए विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan