हरियाणा : रेवाड़ी स्थित सैनिक स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक छात्र की संदिग्ध मौत हो गई। नीचे गिरने की सूचना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। छात्र मूल रूप से महेन्द्रगढ़ जिले के गांव पाथेड़ा निवासी जतिन (16) के रूप में हुई है। खोल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।Rewari Crime: युवक की हत्या के बाद पत्थर से कुचला मुंह, खेल मैदान में पडा मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
तीसरी मंजिल से गिरा
पुलिस ने बताया कि महेन्द्रगढ़ जिले के गांव पाथेड़ा निवासी जतिन (16) रेवाड़ी के गांव पाली स्थित सैनिक स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। जतिन वही हॉस्टल में रहता था। शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे वह स्कूल की तीसरी मंजिल पर बालकनी से नीचे गिर गया।
स्कूल प्रशासन व पुलिस की मदद से छात्र को रेवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत होने से स्कूल प्रबंधन में अफरा तफरी मच गई।विदेशी महमानों का आवागमन शुरू, जानिए क्या है G20 शिखर सम्मेलन और इसका महत्व
बुझ गया चिराग: जतिन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं। जतिन की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। खोल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।