रेवाडी: घर से पॉलिटेक्निक कॉलेज जाने के लिए निकले एक छात्र की बस की चपेट मे आने दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस के अनुसार गांव रामगढ़ भगवानपुर निवासी दो भाई 17 वर्षीय सक्षम और वंश गुरुवार को घर से गांव लिसाना पॉलिटेक्निक कालेज जाने के लिए निकले थे। दोनों पटौदी फ्लाईओवर के पास खड़े हुए थे। इसी दौरान दोनों भाइयों के चाचा उनके पास पहुंचे।हरियाणा की मुख्य खबरे, पढिए एक क्लिक पर
जैसे ही दोनों भाई चाचा की बाइक पर बैठने लगे संतुलन बिगड़ने के कारण वे रोड पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रही एक बस ने उनको कुचल दिया। हादसे में घायल दोनो भाईयो को रेवाडी भर्ती करवाया गया जहां पर चिकित्सको ने सक्षम को मृत घोषित कर दिया।
Social Media के चलते रातो रात बने स्टार, जाने कैसे है आज उनके हालात
पुलिस ने परिजनो की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस ने गुरूवार का मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो का सौंप दिया है।

















