हरियाणा: हर दिन लाखों का राजस्व नुकसान के बावजूद हरियाणा सरकार झुकने को तैयार नहीं है। वेतमानव बढ़ाने की मांग को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले चली आ रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को आज पूरा एक महीना हो गया है।Haryana police: फ्लैग मार्च द्वारा दिया शांति का संदेश, दंगाईयों की खैर नहीं !
भूख हड़ताल पर रहे शिक्षा विभाग के कर्मी
शुक्रवार को क्रमिक भूख हड़ताल के 14वें दिन शिक्षा विभाग के 5 लिपिकीय वर्ग कर्मचारी राजकुमार सहायक, धर्मसिंह, राजेश, राहुल, अमित कुमार भूख हड़ताल पर बैठे और सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए रोष जाहिर किया।
वार्ताए नहीं हुई सफल: लिपिकों के 35400 रूपये मूल वेतनमान की मांग को लेकर एसोसिएशन व सरकार के बीच हुई तीन वार्ताएं हुई लेकिन तीनो की वार्ताए विफल हो चुकी है। जिसके चलते कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। हरियाणा सरकार जानबूझकर अपनी हठधर्मिता व मनमानी के चलते कर्मचारियों की जायज मांगों को अनदेखा कर रही है।
सरकार का पुतला जलाकर किया रोष जाहिर
लिपिक एसोसिएशन के जिला प्रधान विकास यादव ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के अन्य जिलों में धरनारत कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला जलाकर भारी रोष प्रकट किया गया। मौजूदा सरकार के पास लिपिको की जायज मांग 35400 मूल वेतनमान को गलत ठहराने का कोई भी कारण नहीं है।Breaking News: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने CET परीक्षा पर लगाई रोक
सरकार के प्रतिनिधि गलत तथ्य व आंकडे़ प्रस्तुत करके अन्य राज्याें के वेतनमान की अनुचित तुलना कर आमजनता को भ्रमित करने के लिए झूठ का सहारा ले रहे है भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में लिपिकों को पंजाब के समान वेतनमान देने व वेतन विसंगतियों को दूर करने का वादा किया था। नेकिन अब वे अपने दावे से पीछे हट रहे है।Rewari: नूंह हिंसा की आड़ में झोपडी में आग लगाने वाले 5 युवक दबोचे
भारत मजूदर संघ के जिला प्रधान सावंत सिंह ने कहा कि पिछले लंबे समय से संघर्षरत लिपिकों की 35400 रूपये वेतनमान की मांग को लेकर भारत मजदूर संघ पूरी तरह से अडिग है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार से कर्मचारियों की मांगों को मनवाने के लिए नियमित तौर पर संघ के उच्चाधिकारियों के संपर्क में है तथा सभी कर्मचारी एकजुटता बनाएं रखें। जरूरत सफलता मिलेगी।