मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

State Senior Athletics Championship : ट्रिपल जंप में रेवाड़ी की मनाली चौहान ने मारी बाजी

On: September 9, 2025 6:44 AM
Follow Us:
State Senior Athletics Championship

State Senior Athletics Championship: कुरुक्षेत्र में आयोजित ओपन स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन सफलतापूर्वक हुआ। इस अवसर पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य राजकुमार मिटान मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सख्त संदेश दिया कि किसी भी खिलाड़ी द्वारा शक्ति वर्धक दवाओं, तरल पदार्थों या पाउडर का सेवन किया गया तो उस पर न केवल कानूनी कार्रवाई होगी बल्कि आजीवन प्रतिबंध भी लगाया जाएगा।

चैंपियनशिप में शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। पुरुष वर्ग में 400 मीटर हर्डल्स में हिसार के अमित कुमार ने स्वर्ण, जींद के अमित ने रजत और भिवानी के सक्षम ने कांस्य पदक जीता। हाई जंप में भिवानी के शिव भगवान ने पहला, मंजीत ने दूसरा और पानीपत के आकाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें  Traffic Challan Saving: ट्रैफिक चालान से बचने का ये है जबरस्त तरीका, Google Map की ये सेटिंग कर लें ऑन
State Senior Athletics Championship
State Senior Athletics Championship

इसी तरह पोलवाल्ट में भिवानी के उत्तम ने स्वर्ण, तनुज ने रजत और हिसार के मनोज ने कांस्य पदक अपने नाम किया। हैमर थ्रो में सोनीपत के गौरव पहले, हिसार के नितिन मलिक दूसरे और यमुनानगर के अमित पुंढीर तीसरे स्थान पर रहे। जेवलिन थ्रो में सोनीपत के सनुज, जींद के आदित्य और झज्जर के नसीब ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

महिला वर्ग में भी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। 400 मीटर हर्डल्स में झज्जर की मुस्कान ने स्वर्ण, जींद की आशा ने रजत और चरखी दादरी की मोनिका ने कांस्य पदक जीता। हैमर थ्रो में झज्जर की शिवानी शर्मा ने पहला स्थान पाया। हाई जंप में फतेहाबाद की रेखा ने स्वर्ण, कैथल की मुस्कान ने रजत और हिसार की मोनू ने कांस्य पदक जीता।State Senior Athletics Championship

यह भी पढ़ें  Rewari: धारूहेडा के किसान को Face Book पर सस्ता ट्रेक्टर खरीदना पडा महंगा

ट्रिपल जंप में रेवाड़ी की मनाली चौहान, भिवानी की साक्षी और पानीपत की अंकिता चौधरी ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 20 किलोमीटर रेस वॉक में सिरसा की जसपाल कौर ने स्वर्ण, चरखी दादरी की प्रीति ने रजत और भिवानी की ज्योति ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

समापन अवसर पर एथलेटिक्स हरियाणा महासचिव प्रदीप मलिक ने बताया कि खिलाड़ियों को टाटा टिस्कान की ओर से स्पोर्ट्स किट दी गई और अधिकारियों को ऑफिशियल ड्रेस वितरित की गई। कार्यक्रम में एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष दिलबाग सिंह, कोषाध्यक्ष जसवंत सिवाच, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कुलदीप अहलावत, प्रतियोगिता निदेशक जितेंद्र बांगर और मुख्य चयनकर्ता यशपाल चोपड़ा मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने पदक विजेताओं को सम्मानित कर उन्हें आगामी नेशनल चैंपियनशिप, रांची में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।State Senior Athletics Championship

यह भी पढ़ें  National Sports: कोयंबटूर में Riya Yadav Masani ने लहराया परचम

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now