Special Train: राजस्थान के श्री श्याम खाटू मंदिर में जाने वालों के लिए बडी खुशखबरी है। रेलवे प्रशासन की ओर ओर से स्पेशल से खाटू श्याम मेला को देखते हुए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 1 मार्च से शुरू होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार खाटू के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है। इस रेलसेवा में 07 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड श्रेणी के कुल 09 डिब्बे लगाए गए है।
गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से 15 मार्च तक (15 ट्रिप) रेवाड़ी से रात 22.10 बजे रवाना होकर देर रात 00.55 बजे रींगस पहुंचेगी।
गाडी संख्या 09634 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 2 मार्च से 16 मार्च तक (15 ट्रिप) रींगस से दोपहर 01.30 बजे रवाना होकर 04.25 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
इस स्थानों पर रहोगा ठहराव: बता दे इन ट्रेनो की कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कांवट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

















