Sports News: बेंचप्रेस में उदय ने जीता ब्रोज अवार्ड

uday guajar

Sports News : गोवा में आयोजित तीन दिवसीय 33 वीं नेशनल यूनियर मास्टर बेंचप्रेस चेम्यिनशीप में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए पातूहेडा के उदय गुर्जर ने ब्रोज अवार्ड हासिल किया है।

बता दे कि 14 से 16 अक्टूबर को गोवा में 33 वीं नेशनल यूनियर मास्टर बेंचप्रेस चेम्यिनशीप प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में देश भर से 500 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया था।Sports News

\गांव पातूहेडा के उदय गुर्जर ने ब्रोज अवार्ड जीतकर अपने गांव की नहीं जिले का भी नाम रोशन किया है। उनके अवार्ड जीतने पर सुठानी के सरपंच प्रदीप, राजेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोंगो ने बधाई दी।Sports News