Sports News: पैरा लॉन बॉल्स गेम: रेवाड़ी से धमेंद्र चीन के लिए हुए रवाना

BAWAL DHRAMENDER

दिल्ली: चीन के हांगझोऊ में 22 से 30 अक्तूबर पैरा लॉन बॉल्स गेम आयोजित किया जा रहा है। हरियाणा के जिला रेवाडी के कस्बा बावल का धमेंद्र रेवाडी का प्रतिनिधित्व करते हुए रविवार को नाना नानी का आशीर्वाद लेकर रवाना हुआ। इससे पहले ग्रामीणो ने उसको गोल्ड अवार्ड जीतने की एडवासं में बधाई दी।रेवाड़ी में कुत्तों का आंतक, आठ साल के बच्चे को काटा, शिकायत की तो मिली धमकी ?

धर्मेंद्र ने बताया कि पैरा लॉन बॉल्स गेम चीन के हांगझोऊ में 22 से 30 अक्तूबर तक आयोजित किए जाएंगे। उनका पहला क्वालीफाई मैच 21 अक्तूबर को होगा। पैरा लॉन बॉल्स के कुल 12 खिलाड़ी अलग-अलग प्रदेशों से गेम में भाग लेने पहुंचेंगे। अलग-अलग गेम के लिए देशभर से 300 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

गोल्ड जीतने का किया दावा
बचपन से ही उनकी शिक्षा बावल के मोहल्ला जटवाड़ा निवासी मामा नरेश नंबरदार के यहां से हुई है। वर्तमान में धर्मेंद्र बावल के दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं।सबसे बडा सट्टा रहा इंडिया पाक मैच, जानिए स्टोरियों ने क्या लगाई कीमत

धर्मेंद्र कुमार मूल रूप से जिला गुरुग्राम के गांव लाकड़ा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वर्ण पदक जीतने के लिए जा रहे हैं, जिसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है।