Sport News: खिलाडियों की बडी अच्छी खबर है। हरियाणा में 13 जिलों में नेशनल लेवल का सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा। रेवाड़ी में भीराव तुलाराम स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बनाने के लिए करीब 10 करोड़ का अनुमानित बजट तैयार किया गया है।
बता दे कि स्टेडियम में ट्रैक पर अभ्यास करते समय आए दिन खिलाड़ी चोटिल हो जाते है। इसी लिए उनकी सुरक्षा को लेकर हरियाणा में नेशनल लेवल का सिंथेटिक ट्रैक बनाने जाने है।
क्यों पडी जरूरत?
बता कि रेवाड़ी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सेंडर ट्रैक बना हुआ है, ट्रैक पर अभ्यास करते समय आए दिन खिलाड़ी चोटिल हो रहे है। बार-बार खिलाड़ियों के चोटिल होने से उनका अभ्यास भी बुरी तहर प्रभावित हो रहा है। Sport News
क्योंकि राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में 6 वर्ष पहले सेंडर ट्रैक बनाया गया था। फिहाल रेवाड़ी में धीरे यह सैंटर ट्रैक उखड़ता जा रहा है। ट्रेक में जगह जगह गड्ढे भी बने हुए हैं। इसी के चलते ज्यादा हादसे हो रहे है।
इन जिलों में सिंथेटिक ट्रैक
विभाग से मिली जानकारी के अनुार हरियणामें 13 जिलों में धावकों के लिए नेशनल लेवल का सिंथेटिक ट्रैक बनाया हुआ है। जिनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, , पानीपत, भिवानी, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल,रोहतक, अंबाला, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, हिसार और जींद का नरवाना शहर का नाम शामिल हैं।Sport News
राव तुलाराम स्टेडियम के सीनियर फुटबॉल को चचरण सिंह ने बताया कि सिंथेटिक ट्रैक के लिए सकारात्मक दिशा में प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। निदेशालय को बजट भी बनाकर भेजा जा चुका है, स्वीकृति मिलते ही इसे बनाया जाएगा।