हरियाण के एथलीट खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण पदकए 3 रजत और 3 कांस्य पदक जीते
हरियाणाः 26वीं नेशनल फैडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन एथलेटिक्स फैडरेशन आफ इंडिया के द्वारा 15 मई से 18 मई तक बिरसा मुंडा स्टेडियम मोराबादी राँची झारखंड में किया गया। हरियाणा के एथलीट खिलाड़ियों ने दमदार खेल प्रदर्शन कर 3 स्वर्ण पदकए 3 रजत और 3 कांस्य पदक जीते
Rewari crime: बदमाश का पीछा कर रहे युवक को मारी गोली
एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि 26वीं नेशनल फैडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एथलेटिक्स 800 मीटर दौड में कृष्ण कुमार भिवानी ने 1 मिनट 46 सेकेण्ड और 83 माइक्रोन का समय देकर स्वर्ण पदक जीतकर एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। 800 मीटर दौड में एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई टाइम
1 मिनट 49 सेकेण्ड 5 माइक्रोन है। हाई जंप इवेंट में रूबीना यादव रेवाडी ने 1 मीटर 80 सैंटीमीटर की ऊँची छलाँग कर स्वर्ण पदक विजेता बन एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई ऊंचाई 1 मीटर 80 सैंटीमीटर निर्धारित है।
गुरप्रीत ने 10000 मीटर दौड में 29 मिनट 12 सेकेण्ड और 32 माइक्रोन और हरीश ने 29 मिनठ 18 सेकेण्ड और 35 माइक्रोन के समय के साथ एशियन चैंपियनशिप टीम में अपनी जगह बनाई। गुरप्रीत ने 5000 मीटर में 13 मिनट 59 सेकेण्ड और 58 माइक्रोन के साथ एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। 5000 मीटर दौड में 14 मिनट क्वालीफाई टाइम निश्चित किया हुआ है।
Rajasthan: 20 दिन पहले भिवाडी से हुई थी विवाहिता लापता, बंधक बनाकर किया दुश्कर्म
800 मीटर दौड में पूजा ने 2 मिनट 4 सेकेण्ड और 81 माइक्रोन के समय के साथ एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कियाएइस इवेंट के लिए क्वालीफाई टाइम 2 मिनट 5 सेकेण्ड और 74 माइक्रोन का है। शाट पुट इवेंट में मनप्रीत कौर ने 16 मीटर 57 सैंटीमीटर की थ्रो कर और प्रीति लांबा यफरीदाबादद्ध ने 9 मिनट 47 सेकेण्ड और 78 माइक्रोन का समय देकर स्वर्ण पदक जीत एशियन चैंपियनशिप जाने वाली भारतीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला, कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान सिंह भादू, महासचिव राजकुमार मिटान, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कुलदीप अहलावत, प्रतियोगिता निदेशक जितेंद्र बांगर, मुख्य चयनकर्ता यशपाल चोपडा, उपाध्यक्ष राजीव खत्री, कोषाध्यक्ष जसवंत सिवाच और मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड ने सभी पदक विजेता और एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया।