धारूहेडा: अलवर में आयोजित तीन दिवसीय 31वीं नैशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप राजस्थान में धारूहेडा के खिलाडियों ने चार पदक हासिल कर कस्बे का नाम रोशन किया गया है। कोच गुलशन ने बताया कि अलवर में 30 दिसम्बर से, 2 जनवरी 2022 तक प्रतियोगिता आयोजित हुई।
ITI admission: राजकीय आईटीआई रेवाडी में दाखिले 15 जनवरी तक, पांचवीं बार दिया मौका
प्रतियोगिता में 26 राज्यों के लगभग 900 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनायडू, कर्नाटक, सिक्किम मणिपुर, त्रिपुरा, बंगाल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश आदि राज्यों ने खिलाडियों ने भाग लिया।
जिसमें गुलशन शर्मा को अलग अलग प्रतियोग्यता में दो स्वर्ण पदक, विकास लंबा को एक स्वर्ण पदक व कस्य पदक ओर वरुण कौशिक ने रजत पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता जीतने के बाद धारूहेडा पहुंचने पर खिलाडियों का सेक्टर छह व चार वासियों की ओर से स्वागत किया गया।
Crime: अनपढ महिला: तस्करी से कमा रही हर साल लाखों रूपए, 20 लाख की हेरोइन के साथ दबोची