रेवाड़ी में सिग्नल ब्रेक मामला: Tran Loco pilot and co-pilot सस्पेंड

SUPENDED

हरियाणा: सिंग्नल ब्रेक करने के बाद गल्त ट्रेक पर गई कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन के मामले का लेकर दिल्ली रेलवे ट्रेन के लोको पायटल व को पायलेट को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनो दिल्ली डीजिवन के अधीन आते है।Rewari: धारूहेड़ा में जल्द बनेगा नया बस स्टैंड, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन: मूलचंद शर्मा

हरियाणा के जिला रेवाड़ी बलासौर जैसा हादसा होते होत टल गया। रेवाड़ी में कालिंदी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन एक किलोमीटर गलत ट्रैक पर चलती रही। आनन फानन में ट्रेन को रोका गया तथा फिर उसे प्लेटफॉर्म पर वापस लाया गया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

 

2 घंटे ट्रैक रहा बाधित रहा
घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर काफी देर तक रेल यातायात बाधित रहा। ट्रेन को रोकने से यात्री भी परेशान हो गए। ट्रेन को वापस प्लेटफार्म नंबर-2 पर लाया गया है।

तकनीकी टीमों के अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक और सिग्नल की गड़बड़ी की जांच कर रेल यातायात सुचारू कराया। इसके बाद 1 बजकर 15 मिनट पर कालिंदी पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया गया।Farmer Protest: ‘रेल रोको आंदोलन’ से थमे ट्रेनों के पहिए, कई गाड़ियां हुईं कैंसिल, कईयो के बदले रूट

जानिए क्या हुई गडबडी

रेवाड़ी से दिल्ली के बीच चलने वाली कालिंदी पैसेंजर ट्रेन बुधवार सुबह रेवाड़ी से दिल्ली की तरफ रवाना हुई ट्रेन सिग्नल ब्रैक करने के बाद अप लाइन की बजाय डाउन लाइन पर चली गई। पाॅइंट नं. 278 से आगे निकल जाने के बाद लोको पायलट को ट्रेन के गलत ट्रैक पर जाने का आभास हुआ तो उसने ट्रेन रोक ली।NH 48 Dharuhera: कार की टक्कर से टेंपो पलटा, चालक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

जिस ट्रैक पर ट्रेन चली गई थी। उसी समय ट्रैक पर दिल्ली की तरफ से कुछ देर बाद ट्रेन आने वाली थी। हालांकि इससे पहले ही ट्रेन को वापस प्लेटफार्म पर लाया जा चुका था। जिससे बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan