HARYANAREWARI

Haryana News: श्रीभगवान फौगाट Rewari को हरियाणा के राज्यपाल ने किया सम्मानित

हरियाणा: देश की आजादी के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा बनाई गई आजाद हिंद फौज के गुमनाम सैनिकों का रिकार्ड खोजने में जुटे स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री राम सिंह के पुत्र श्री भगवान फौगाट को हरियाणा राजभवन में राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने सम्मानित किया है।Haryana News: हरियाणा में 17 मिलें बंद, आटे के दामो में लगी आग

 

उन्होंने बताया कि कई मामलों में यह भी देखा गया है कि जिन स्वतंत्रता सेनानियों को सरकार,प्रशासन और संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है और जिन स्वतंत्रता सेनानियों के स्वर्गवास पर विधानसभा और सरकारी व गैर सरकारी बड़े मंचों पर श्रद्धांजलि दी जा चुकी है। इस तरह के मामलों में भी अभी तक उचित कार्रवाई नहीं हुई। दशकों से इन स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन इसका इंतजार कर रहे हैं कि कब राष्ट्रभक्तों को उनका अधिकार मिलेगा।

CRIME 1
Haryana Crime: धारूहेड़ा के युवक का रेवाड़ी में किडनेप का प्रयास, जानिए कैसे बचाई जान

उन्होंने बताया कि इसी तरह का कुरुक्षेत्र जिला का एक केस उनके सामने 2018 में आया था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सहयोगी रहे स्वतंत्रता सेनानी पंडित अमरनाथ के पौत्र आर्यन ने उनके कहने पर डीसी कुरुक्षेत्र को अपने दादा का नाम स्वतंत्रता सेनानी सूची में दर्ज कराने के लिए ईमेल भेजी थी,क्योंकि आर्यन के दादा आजाद स्वतंत्रता सेनानी थे,वह 1931 में घर छोड़ कर चले गए थे।

Weather Forecast: Haryana, पंजाब, दिल्ली व यूपी में बारिश की चेतावनी, जानिए फसलो पर क्या रहेगा असर
बाद में देशभक्ति की भावना से कई गतिविधियों में संलिप्त रहे,लेकिन द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जब भारत पर हमला हुआ तो वह ब्रिटिश आर्मी में भर्ती हो गए और कोहिमा,रंगून सहित कई जगहों पर तैनात रहे,  इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आह्वान पर जहां कई युवा आईएएन में शामिल हुए,वहीं अंग्रेजों की सेना में भी बगावत हुई थी,

 

Delhi Weather
Weather Alert: अभी नहीं थमा है बारिश का दौर, जानिए अगले 48 घंटे में कहां कहां होगी बारिश ?

इन्ही में से एक नेताजी के सहयोगी अमरनाथ जी को अंग्रेजी सेना से बगावत की वजह से ना तो कभी ब्रिटिश आर्मी की ओर से कोई पेंशन मिली और ना ही उनका नाम सरकारी तौर पर स्वतंत्रता सेनानी सूची में जोड़ा दर्ज हुआ।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी अमर नाथ के नवंबर 2002 में निधन के बाद हरियाणा विधानसभा में उन्हें बतौर स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धांजलि दी गई,जिसका लिखित सरकारी पत्र उनके घर पहुंचाया गया,लेकिन उसके बाद भी उनका नाम सरकारी तौर पर स्वतंत्रता सेनानी सूची में दर्ज नहीं हुआ।

 

Date Sheet: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जारी की मई-जून की परीक्षाओं की डेटशीट, यहां से करें डाउनलोड
Date Sheet: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जारी की मई-जून की परीक्षाओं की Date Sheet, यहां से करें डाउनलोड

उनके द्वारा 2018 में जब स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय अमरनाथ के परिजनों से संपर्क किया तो इसके बाद कुरुक्षेत्र डीसी को इस विषय में जानकारी दी गई थी और इसके बाद उनका नाम कुरुक्षेत्र के डीसी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी सूची में दर्ज कराने के लिए सरकार को भेजा जा चुका है,लेकिन दो साल से ज्यादा हो चुके हैं,अभी तक उनका नाम स्वतंत्रता सेनानी सूची में दर्ज नहीं है।

Haryana News: बाप ने मोबाइल दिलाने से किया इनकार, बेटी ने उठाया ये कदम
इस विषय के अलावा हरियाणा के जिन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों का रिकार्ड मिल चुका है,उनका विषय भी राज्यपाल को लिखित प्रार्थना पत्र में दिया है,इस पर महामहिम ने आश्वासन दिया है इस पर उचित कार्रवाई आवश्य होगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र के गौरव महापुरुषों के सम्मान में लगातार कार्य कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button