मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

REWARI: NH 48 पर लोगों की जिंदगियां छीन रहा शार्टकट, 42 KM के सफर में 150 अवैध कट

On: December 19, 2023 10:31 AM
Follow Us:

यातायात पुलिस अवैध पार्किंग के काट रही चालान, जागरूकता के बाजवूद चालक बने अनजान
धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर कापड़ीवास बार्डर से खेडा बोर्डर महज 42 किलोमीटर में 150 अवैध कट बने हुए हैं। जाम और हादसों के लिए बदनाम हो चुके दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-48) पर किस कदर लापरवाही बरती जा रही है इसका अनुमान इन्ही अवैध कटों से लगाया जा सकता है।Bhiwadi: फिर जलमग्न हुआ सोहना पलवल हाईवे, भिवाडी प्रशासन ने साधी चुप्पी

रेवाड़ी की सीमा में हाईवे का करीब 42 किमी. का एरिया पड़ता है। जिसमे जगह जगह अवैध कट बनाए हुए है। हैरानी इस बात की है कि न तो हाईवे अथोरिटी के कानों में जूं रेंग रही है और न ही स्थानीय प्रशासन को कोई सुध है।

यह भी पढ़ें  PACL में निवेश की राशि मिलेगी वापिस , डोकोमेंट जमा करने की तिथि आई सामने
nh khd 48 11zon
धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर खरखडा के पास टूटी पडी सर्विस लाईन file photo 

सीमा में हाईवे पर 62 के लगभग पेट्रोल पंप है और करीब 128 छोटे बड़े ढाबे हैं। इन पेट्रोल पंप संचालकों और ढाबा संचालकों ने अवैध कट बनाने के लिए हाईवे की मुख्य सड़क के साथ-साथ बनें नाले को ही बंद किया हुआ है।

 

रोड़े पत्थर व मिट्टी भरवाकर नाला बंद किया गया और उसपर से कट बनाए हुए हैं। आए दिन होने वाले सड़क हादसों के पीछे चालकों की लापरवाही नहीं, बल्कि सड़कों की बनावट, संकेतकों की कमी ओर ये अवैधक कट बड़ा कारण है।REWARI: एम्स संघर्ष समिति ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी ?

यह भी पढ़ें  Haryana: पूर्व डीजीपी अजीत सिंह का पार्थिव शरीर पंचतत्व में हुआ विलीन

अवैध पार्किंग बनी बाधक: हाईवे पर सड़कों पर खड़े होने वाहन भी हादसों का कारण बन रहे हैं। ढाबे, होटल, पेट्रोल पंप, संस्थान व अस्पतालों के पास भी पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण वाहन सड़क पर ही खड़े होते हैं। कोहरे के समय से बाहन किसी मौत से कम नहीं है।

 

जानिए कहां कहा है अवैध: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ जगल बेबलर कांप्लैक्स, सोहना टी-प्वॉइंट, खरखड़ा मोड़, साहबी पुल, खलियावास मोड, निखरी, खिजूरी, काठूवास, आसलवास कट, बनीपुर चौक, साबन चौक, ओढ़ी कट सहित करीब 200 से अधिक अवैध कट बने हुए है। हाईवे पर महज 42 किमी. में बने 150 से अवैध कट हो वहां सुरक्षित सफर की कल्पना भी कैसे की जा सकती है।राजस्थान को एक और नई वंदे भारत ट्रेन का का तोहफा, जानिए रूट
………

dalip singh trificहाइवे पर बने कटों को बंद करवाया जा रहा है। इस बावत एनएचएआई को अवैध कटो की फोटोज भेजी जा रही है। लोगो को हाईवे पर पार्किंग न करने व यातायात नियमों की पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है।
दलीप कुमार, यातायात प्रभारी धारूहेडा

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now