Rewari: किसानों को झटका, पांच दिन से रेवाडी कोसली में नहीं हो रही बाजरे की खरीद

MANDI 11zon

रेवाड़ी: हरियाणा सरकार ने रेवाड़ी के किसानी की दुर्गती कर दी है। लगातार पांच दिन से बाजरे की खरीद नहीं की जा रही हैं इतना ही नही मंगलवार को एक दाना भी नहीं खरीदा जाएगा। ​प्र्शासन मंडी गेट नोटिस लगा दिया है कि 3 अक्टूबर को बाजरे की खरीद नहीं की जाएगी।गार्ड ने कंपनी में लगाई फांसी, कंपनी मालिक व मैनेजर पर हत्या का मामला दर्ज

बता दे 23 सितंबर से रेवाड़ी में बाजरे की कॉमर्शियल खरीद हैफेड की ओर से शुरू की गई थी। 3 दिन तक लगातार रेवाड़ी और कोसली मंडी में बाजरा खरीदा गया। खरीद शुरू होते ही किसानों की भीड़ मंडी में पहुंची और मंडी में इतना बाजरा पहुंच गया कि उसे रखने की जगह ही कम पड़ गई, जिसके चलते मंडियों में खरीद बंद करनी पड़ी।

BAJARA

सोमवार को रहे किसान परेशान
प्रशासन की ओर से शनिवार को संदेश दिया था कि सोमवार यानि 2 अक्टूबर को बाजरे की खरीद की जाएगी। ऐसे में करीब 1300 किसानों को गेट पास जारी किए गए और 5 हजार क्विंटल बाजरे की खरीद की गई।Asian Games: हरियाणा की रूबीना पर टिकी निगाहें, आज एशियन गेम्स में दिखाएगी दम

नहीं हो रहा उठान, मंडी अनाज से अट्टी
हैफेड की ओर से अभी तक 20 हजार 260 एमटी बाजरे की खरीद की जा चुकी है। हालांकि उठान का कार्य बहुत धीमा है। अभी तक मंडी में 2 लाख कट्टों में से सिर्फ 1 लाख कट्टों का ही उठान हो पाया है। उठान नहीं होने की वजय से मंडी बाजरे से अटी हुई है।