School Bus Accident Haryana: एक साथ उठी चार अर्थियां, झाड़ली गांव में छाया मातम

एक साथ उठी चार अर्थियां, झाड़ली गांव में छाया मातम
एक साथ उठी चार अर्थियां, झाड़ली गांव में छाया मातम

 

हरियाणा के महेंद्रगढ में स्कूल बस पलटी, आठ बच्चों की दर्दनाक मौता और 35 घायल, मची चीख-पुकार
हरियाणा के महेंद्रगढ में स्कूल बस पलटी, आठ बच्चों की दर्दनाक मौता और 35 घायल, मची चीख-पुकार

School Bus Accident Haryana: गुरूवार को दोपहर जीएल पब्लिक स्कूल  (GL Public School Mahendergarh) की बस पलट गई जिससे 8 बच्चो की मौत तथा 30 से अधिक घायल हो गए। हादसे को लेकर गांव झाड़ली के लिए गुरुवार का दिन मनहूस रहा। एक ही गांव के 4 बच्चों की स्कूल बस हादसे में मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।

सबसे अहम बात यह है मरने वानो में 2 सगे भाई भी शामिल है। गुरुवार शाम को गमगीन माहौल के बीच चारों बच्चों का गांव के ही श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। चारो बच्चो को ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया है।

एक साथ उठी चार अर्थियां, झाड़ली गांव में छाया मातम
एक साथ उठी चार अर्थियां, झाड़ली गांव में छाया मातम

बस के भीतर जख्मी हुए छात्र आदित्य ने कहा कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। वह 120KM/घंटे की स्पीड से बस चला रहा था। कई बच्चो ने उसे धीरे चलाने की भी बात कही, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।

बुझ गया चिराग: गांव झाड़ली निवासी पेशे से क्लीनिक संचालक अरविंद ने बताया कि अंशु और यशु के पिता संदीप एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं, जबकि उनकी मां हाउस वाइफ है। उनके दो बेटे ही थे। दोनों की इस हादसे में मौत हो गई। उनका चिराग बुझ गए है। GL Public School Mahendergarh

नहीं गए स्कूल, किस्मत अच्छी थी वे बच गए”: अंशु 9वीं तो यशु 10वीं क्लास का स्टूडेंट था। वहीं युवराज 9वीं और सत्यम 12वीं क्लास का छात्र था। गनीमत ये रही कि इसी स्कूल में युवराज का छोटा भाई और सत्यम की एक मुस्कान भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं, लेकिन गुरुवार को ये दोनों स्कूल नहीं गए GL Public School Mahendergarh

13 बच्चे पढते है इस स्कूल में: झाडली गांव में इस स्कूल में 13 बच्चे पढते है। हादसे के वक्त कुछ बच्चों ने स्कूल से छुट्‌टी कर ली। जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। जबकि इसी गांव के 4 बच्चे घायल भी हुए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी भी मिल गई है।

एक ही चिता पर अंतिम संस्कार: गुरुवार शाम को गमगीन माहौल के बीच चारों बच्चों का गांव के ही श्मशान घाट में GL Public School Mahendergarh अंतिम संस्कार कर दिया गया। इनमें दो सगे भाई अंशु (13) और यशु (15) का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा और पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी पहुंचे।

वहीं इस बस के भीतर जख्मी हुए छात्र आदित्य ने कहा कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। वह 120KM/घंटे की स्पीड से बस चला रहा था।