धारूहेडा: हरियाणा में ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल स्कीम मनोहर लाल खटटर के गले की फांस बनती जा रही है। धारूहेडा ब्लॉक के सरपंच रविवार को बीडीपीओ कार्यालय मसानी एकत्रित हुए तथा देहात-पंचायत बचाओ शक्ति प्रदर्शन करते हुए दिल्ली मार्ग पर जाम लगाया।
मौक पर पहुचे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने सरपंचो को समझाते हए जाम खुलवाया। सरपचं एसोसिएशन के प्रधान प्रियंका कार्तिक के बुलावे पर सरपंच व पचं सुबह मसानी पहुचे थे।

Digital Haryana : POS मशीन में आई तकनीकी खराबी, अटका गरीबों का राशन
पंचायत प्रतिनिधियो ने विरोध जताते हुए मसानी के पास रोड जाम किया तथा पंचायत मंंत्री देवेंद्र बबली के खिलाफ नारेबाजी की तथा ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल स्कीम को वापस लेने की मांग की।

Rewari News: बसो में किराये को लेकर मनमानी, अधिकारियो ने साधी चुप्पीबूंदाबूदी से भीड रही कम: सरपंच एसोसिएशन की ओर से 11 बजे सभी बुलाया था, लेकिन रविवार को हुई बूंदाबूदी से जाम प्रदर्शन मे कम लोग ही शामिल हो सके। सरपंचों का कहना है कि ई-टेंडरिंग से गांव के विकास कार्यों में परेशानी होगी। इससे गांव के विकास कार्य समय पर नहीं हो सकेंगे।
Big Accident: रेवाडी में आमने सामने दो कारो में भिंडत, तीन की मौत, सात घायलये रहे मौजूद’ उपप्रधान- ऋषि तोंगड़ (सरपंच प्रतिनिधि), महासचिव – सुनील यादव , कोषाध्यक्ष – विनोद यादव, बालियर खुर्द, विजय सरपंच सांपली, उषा सरपंच मालपुरा, प्रदीप सरपंच राजपुरा, लखी राम सरपंच ., आकेडा से सरपंच अशोक कुमार, विजय सरपंच खिजूरी, सतबीर सरपंच लधुवास व अन्य सरपंच अपने पंचो सहित मौजूद थे
















