रेवाडी: ग्रामीणा की बार बार शिकायत पर प्रशासन के सहयोग से लोगो को राहत मिली है. प्रशासन आरामनगर कनूका में लंबे समय से चल रहे शराब के ठेके को हटवा दिया गया है.
शराब का ठेका हटने पर गांव की महिलाओं ने खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां बांटी हैं. इतना ही नहीं ग्रामीणो ने उन्होंने सरपंच का भी धन्यवाद किया.Haryana News: गर्मी ने छुडवाए पसीने, जानिए किस दिन बदलेगा मौसम
ग्राम पंचायत आरामनगर-कनुका में शराब ठेका खोला गया था. गांव की महिलाएं, छात्राएं इस ठेके से बहुत परेशान थीं. इसे लेकर कई बार प्रदर्शन भी हो चुका था. गांव सरपंच व भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयवीर योगी ने आबकारी विभाग से सामंजस्य बैठाकर इसे हटवा दिया था.
जयवीर योगी ने महिलाओं को कहा कि पंचायत में अवैध धंधे जैसे नशाखोरी का व्यापार, अवैध हथियार, सट्टा लगवाना या अन्य किसी भी प्रकार का कोई गलत काम करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.Diploma: अब दसवी पास भी बन सकेगे खाद बीच दवाईयां बेचने वाले डीलर, जानिए कैसे
ये रहे मौजूद– थानेदार सुरेंद्र सिंह, रति देवी, कमला देवी, सोना, भगवती, रामौतार चौहान, विजपाल योगी, संतोष देवी, पुष्पा देवी, शकुंतला, खिलोनी देवी, कमलेश, लाली, संतोष, रोशनी, अंजलि, अनुप्रिया सहित अन्य मौजूद रहे।