धारूहेड़ा : संत कबीर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय का 36वां वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। विद्यालय के संस्थापक दिनेश सैनी ने बताया कि यह वार्षिक महोत्सव प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है और इसका उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना तथा उनमें सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों का विकास करना है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय शुरू से ही शिक्षा के साथ संस्कारों पर विशेष ध्यान देता आ रहा है और यही परंपरा आज भी कायम है।
इस वार्षिक महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में विवेक भारती, अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन शक्तिपीठ नारनौल ने शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने स्वामी विवेकानंद द्वारा बताए गए जीवन मूल्यों और मार्गों पर चलने की प्रेरणा बच्चों को दी। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है।
बच्चों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए शिक्षित और जागरूक बनने का संदेश भी उन्होंने दिया। मुख्य अतिथि के विचारों को उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों ने गंभीरता से सुना और सराहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें झांसी की रानी पर आधारित नाट्य प्रस्तुति और ऑपरेशन सिंदूर जैसे देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों ने विशेष रूप से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावुक करने के साथ-साथ देशभक्ति की भावना से भी भर दिया।
हर प्रस्तुति पर अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, अध्यापक, अध्यापिकाएं और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ और विद्यालय प्रबंधन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

















