मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: सेल्समैन की सूझ से बची JAGDISH WINE DHARUHERA से लाखों रूपए की लूट, जानिए कैसे?

On: November 12, 2023 12:42 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा: बदमाशो को पुलिस को बिल्कुल भय रही है। औद्योगिक कस्बे में छोटी दीवाली की रात को बहुज बडी लूट होते होते बच गई। इनता ही लूटने वाले कोई ओर नहीं बल्कि पुराने हटाए हुए सेल्जमैल निकले। पुलिस ने दोनो लूटरो को काबू कर लिया है। उसके पास से तीन हथियारनुमा हथियार व बाइक जबत की है।Rewari: प्रतिबंध के बावजूद धारूहेड़ा में धडल्ले से बिक रहे अवैध पटाखे

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में उतराखंड के थाना रिखडखाल के गांव डाबरी पली दीपक सिंह ने बताया कि वह हाईवे स्थित जगदीश वाइन शॅाप पर कार्यरत है। रविवार रात को ठेके पर हुए सैल के पैसे लेसे के लिए ठेकेदार की Scoripo गाडी आई थी तभी दो लडके आये।

यह भी पढ़ें  Rain Alert : हरियाणा समेत इन राज्यों आज भयंकर आंधी बारिश का अलर्ट , देखे IMD अलर्ट

मेरे हाथ से केश छिनने की कौशिश की और मैने शोर मचाया तभी मेरा साथी ललित निवासी हसनपुर जिला समस्तीपुर बाहर आ गया तथा स्टाफ की मदद से इन लडको को काबू कर लिया।Hryana: जिस गांव में जलेगी पराली, उसी थाने पर गिरेजी गाज ?

जानिए कौन है आरोपी: पुलिस ने विजय व श्याम महेंद्रगढ के गांव उषमापुर के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि श्याम पहले रेवाडी शराब के ठेके पर बतोर सेल्जमैन कार्यकर चुका है।Hryana: जिस गांव में जलेगी पराली, उसी थाने पर गिरेजी गाज ?

यह भी पढ़ें  जब सरकार का काम करते है तो सरकारी कर्मचारी का दर्जा क्यों नहीं

दोनो को काबू करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने दोनो अपनी हिरासत में लेकर जब तलाशी तो किया श्याम की के पास दो देशी कट्टा नुमा हथियार व विनय एक देशी कट्टानुमा हथियार व 3 जिंदा रोड मिले व एक बाइक बरामद की है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now