मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Sakat Chauth 2022 Katha: क्यों मनाया जाता है सकट चौथ, जानिए पूरी व्रत विधि

On: January 21, 2022 2:39 AM
Follow Us:

Sakat Chauth 2022 Katha: हरियाणा मे तिलकुट के नाम से जाने जाना पर्व यानि सकट चौथ की अपार महिमा है। इसी दिन गणेश जी (Lord Ganesha) की पूजा की जाती है और चंद्रमा का दर्शन किया जाता है. सकट चौथ की पूजा के समय सकट चौथ व्रत कथा (Sakat Chauth Vrat Katha) का श्रवण करना जरूरी होता है. इसके श्रवण के बिना व्रत का फल नहीं मिलती है और व्रत भी पूरा नहीं होता है. ऐसी धार्मिक मान्यता है. व्रत कथा का श्रवण करने से ही व्रत के महत्व का पता चलता है. आइए जानते हैं कि सकट चौक की व्रत कथा क्या है और गणेश जी की पूजा की महिमा क्या है?

सकट चौथ व्रत कथा:
सकट चौथ यानी संकष्ट चतुर्थी से संबंधित कई कथाएं प्रचलित हैं, जिसमें गणेश जी का अपने माता-पिता की परिक्रमा करने वाली कथा, नदी किनारे भगवान शिव और माता पार्वती की चौपड़ खेलने वाली कथा, कुम्हार का एक महिला के बच्चे को मिट्टी के बर्तनों के साथ आग में जलाने वाली कथा प्रमुख रूप से शामिल है. आज आपको सकट चौथ पर तिलकुट से संबंधित गणेश जी की एक कथा के बारे में बताते हैं.

Rewari news: मॉडल टाउन में बनाई गई पुलिस पोस्ट रातोरात गायब, एसोसिएशन ने किया विरोध प्रदर्शन


एक समय की बात है. एक नगर में एक साहूकार अपनी पत्नी के साथ रहता था. वे दोनों पूजा पाठ, दान आदि नहीं करते थे. एक दिन साहूकारनी अपने पड़ोसन के घर गई. वहां वह पूजा कर रही थी. उस दिन सकट चौथ थी. साहूकारनी ने पड़ोसन ने सकट चौथ के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि आज वह सकट चौथ का व्रत है. इस वजह से गणेश जी की पूजा कर रही है. साहूकारनी ने उससे सकट चौथ व्रत के लाभ के बारे में जानना चाहा. तो पड़ोसन ने कहा कि गणेश जी की कृपा से व्यक्ति को पुत्र, धन-धान्य, सुहाग, सबकुछ प्राप्त होता है.

Rewari News: ग्रामीण विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है गांव मालपुरा : दुष्यंत

इस पर साहूकारनी ने कहा कि वह मां बनती है तो सवा सेर तिलकुट करेगी और सकट चौथ व्रत रखेगी. गणेश जी ने उसकी मनोकामना पूर्ण कर दी. वह गर्भवती हो गई. अब साहूकारनी की लालसा बढ़ गई. उसने कहा कि उसे बेटा हुआ तो ढाई सेर तिलकुट करेगी. गणेश जी की कृपा से उसे पुत्र हुआ. तब उसने कहा कि यदि उसके बेटे का विवाह हो जाता है, तो वह सवा पांच सेर तिलकुट करेगी.

यह भी पढ़ें  Haryana : NH 48 पर बनेगा 200 बेड का Hospital, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली मंजूरी

 

Accident at NH 48: खरखडा के पास श्रमिक की मौत

गणेश जी के आशीर्वाद से उसके लड़के का विवाह भी तय हो गया, लेकिन साहूकारनी ने कभी भी न सकट व्रत रखा और न ही तिलकुट किया. साहूकारनी के इस आचरण पर गणेश जी ने उसे सबक सिखाने की सोची. जब उसके लड़के का विवाह हो रहा था, तब गणेश जी ने अपनी माया से उसे पीपल के पेड़ पर बैठा दिया. अब सभी लोग वर को खोजने लगे. वर न मिलने से विवाह नहीं हुआ.

Rewari Crime: 5 पेटी शराब के साथ धारूहेडा में दो युवक काबू

एक दिन साहूकारनी की होने वाली बहू सहेलियों संग दूर्वा लाने जंगल गई थी. उसी समय पीपल के पेड़ पर बैठे साहूकारनी के बेटे ने आवाज लगाई ‘ओ मेरी अर्धब्याही’. यह सुनकर सभी युवतियां डर गईं और भागकर घर आ गईं. उस युवती ने सारी घटना मां को बताई. तब वे सब उसे पेड़ के पास पहुंचे. युवती की मां ने देखा कि उस पर तो उसका होने वाला दामाद बैठा है.

Covid update rewari: रेवाडी में फूटा कोरोना का बम: गुुरूवार को मिले 359 केस, मची अफरा तफरी

उसने यहां बैठने का कारण पूछा, तो उसने अपनी मां की गलती बताई. उसने तिलकुट करने और सकट व्रत रखने का वचन दिया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया. सकट देव नाराज हैं. उन्होंने ही इस स्थान पर उसे बैठा दिया है. यह बात सुनकर उस युवती की मां साहूकारनी के पास गई और उसे सारी बात बताई. तब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ.

यह भी पढ़ें  सरकार की योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियांवयन करते हुए पात्र लोगों को दिया जा रहा लाभ: सतीश खोला

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now