मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

सैनिक स्कूल रेवाड़ी: छात्र के पिता ने कहा -कूदा नही मार कर ‘लिटावा ‘ है मेरे बेटे को

On: September 10, 2023 8:44 PM
Follow Us:

रेवाड़ी: शिक्षा के दबाव को लेकर सुसाईड केस आजकल तेजी से बढते जा रहे है। सबसे अहम बात यह है ​कि इन सबके बावजूद माता पिता सबक नहीं ले रहे है। शिक्षा के बोझ में जबरदस्ती पढाई ने कई बच्चो की जान ले ली है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे की निकाली शव यात्रा

सैनिक स्कूल पर लगा कंलक: देश मे सैनिकों की खान पैदा करने वाले सैनिक स्कूल रेवाड़ी एक ऐसा कलंक लग गया है कि उसे मिटाना आसान नहीं है। हालांकि इस मामले से साफ जाहिर हो रहा है स्कूल प्रबंधन मामले को लेकर गंभीर नहीं है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: HSEB में 10वीं के परीक्षा परिणाम में टॉप रहने रहने पर DC Rewari को किया सम्मनित

Suicide नोट से मची अफरा तफरी: हरियाणा के रेवाड़ी सैनिक स्कूल उस वक्त हडकंप मच गया था जब एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। अब इस ममाले में पुलिस ने छात्र का सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। इस नोट में छात्र ने लिखा है कि उसे “स्कूल द्वारा परेशान किया जा रहा था” और “माहौल अच्छा नहीं था”।

SAINIK SCHOOL REWARI

फिर बने दो सवाल, तीसरे या दूसरे मंजिल
छात्र के पिता ने साफ कहा कि प्रबंधन बार बार ब्यान बदल रहा है। पुलिस कह रही है तीसरी मंजिल पर अपने छात्रावास के कमरे की बालकनी से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। जबकि स्कूल में छात्र की कक्षा का टीचर कर रहा है व दूसरी मंजिल गिरा है।Rewari: अवैध मादक पदार्थ स्पलायर दबोचा

यह भी पढ़ें  Cool Roof Technology: क्या है कूल रूफ तकनीक! चिलचिलाती धूप में भी घर के अंदर मिलेगी सर्दी जैसी ठंडक

पिता ने कहा मारा है मेरे बेटे को
पिता का कहना ​कि उसका गिरा नहीं, बल्कि उसको मारके यहां पर डाला गया है। पिता का दावा है प्रबंधन मामले का दबाने के लिए इसे सुसाईड केस बता रहा है।

 

मृतक छात्र महेद्रगढ जिले के गांव पाथेडा का रहने वाला था। तीन बहनो का इकलोटा भाई था। पुलिस ने बताया कि यहां खोल पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जान गंवाने वाला छात्र पांच अन्य छात्रों के साथ छात्रावास में रहता था।

यह भी पढ़ें  महिला को हाईवे पर लिफट देकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म
हमने सीसीटीवी फुटेज निकाला है और उसकी जांच कर रहे- पुलिस

रेवाड़ी के पुलिस उपाधीक्षक (सिटी) पवन कुमार ने कहा, ‘‘हमने सीसीटीवी फुटेज निकाला है और उसकी जांच कर रहे हैं। मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।” स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। उन्होंने कहा, “यह समिति अपने स्तर पर पता लगाएगी कि छात्र की आत्महत्या के लिए कौन जिम्मेदार है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now