Sainik School Rewari : बेरोजगार युवाओ के बडी जरूरी न्यूज है। रेवाड़ी सैनिक स्कूल में अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जो भी Candidate इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से स्कूल पते पर भेज सकते हैं.
Important Dates
- आवेदन करने की शुरू Date: 17 अगस्त 2024
- आवेदन करने की अंतिम Date: 06 सितम्बर 2024
Sainik School Rewari Vacancy 2024
Organization Sainik School Rewari
Post Name Music Teacher, TGT, PGT, Counselor, PEM-PTI Cum Mattern
Vacancies 05
Salary/ Pay Scale Rs: 43,800- 71,400/- Per Month
Job Location Rewari (Haryana)
Last Date to Apply 06 September 2024
Mode of Apply Offline
Category Haryana Contract Jobs
Official Website www.ssrw.org
Education Qualification Sainik School Rewari
- PEM/PTI कम मैटर्न महिला: Candidate 10वीं पास तथा अंग्रेजी वार्तालाप में कुशल हो. स्नातक पास व BPED को प्राथमिकता दी जाएगी.
- म्यूजिक टीचर: Candidate संगीत विषय सहित स्नातक हो.
- TGT (संस्कृत): इलैक्टिव विषय संस्कृत में 50 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक व बी.एड तथा सीटेट/टेट पास.
- PGT(बायोलॉजी): बोटनी/जूलोजी/लाईफ साइंस/बायो-साइंस/जैनेटिक्स/माइक्रो-बायोलॉजी/बायो टैक्नोलॉजी/ मोलिक्यूलर बायो/प्लांट फिजियोलॉजी में से किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित मास्टर डिग्री व स्नातक स्तर पर जूलोजी व बोटनी विषय हो तथा बी.एड डिग्री.
- कॉउंसलर: मनोविज्ञान विषय सहित स्नातक/स्नातकोत्तर या बाल विकास में मास्टर डिग्री या स्नातक / स्नातकोत्तर के साथ कैरियर गाइडेंस व काउन्सिलिंग में डिप्लोमा.
Application Fee Sainik School Rewari
- जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस: 500/-
- SC/ST: इन Candidates को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
- फीस भुगतान का माध्यम: Candidates को फीस का भुगतान 500 रूपये के डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा जो रेवाड़ी सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल के पक्ष में देय होगा. Candidate बैंक ड्राफ्ट के पीछे अपना नाम, पूरा पता, पद का नाम इत्यादि लिख दे.
Age LimitSainik School Rewari
- काउंसलर/ म्यूजिक टीचर/ टीजीटी/ पीजीटी
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- अधिकतम आयु: 35 वर्ष (पीजीटी बायोलॉजी के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रहेगी).
- PEM/PTI कम मैटर्न महिला
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 50 वर्ष
Vacancy Details Sainik School Rewari
- टीजीटी (संस्कृत) : 01
- PEM/PTI कम मैटर्न महिला: 01
- पीजीटी ( बायोलॉजी) : 01
- कॉउंसलर: 01
- म्यूजिक टीचर: 01
PGT बायोलॉजी के लिए OBC तथा टीजीटी संस्कृत के लिए SC व बाकी सभी पदों के लिए UR वर्ग में आवेदन करें.
How to Apply Sainik School Rewari
- आधिकारिक अधिसूचना से पूरी जानकारी प्राप्त करें.
- दिए गए लिंक द्वारा अपना Application फार्म डाउनलोड करें.
- आवेदन फार्म को भरें तथा आवश्यक दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
- इन सभी दस्तावेजों को एक लिफाफे में रखे.
आवेदन वाले लिफाफे पर Application For the Post of …….“अवश्य लिखें.
भरे गए आवेदन फार्म को Principal, Sainik School, Village Gothra, Rewari, Haryana- 123102“ के पते पर भेज दे.
Selection Process
- Candidates का चयन प्रक्रिया जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखनी होगी .
- नोट: अभ्यर्थियों/ Candidatesसे विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखे.